Homeसरदारपुर - विधानसभादसई - छात्राओं ने नायब तहसीलदार को दिया आवेदन, कहा - अंग्रेजी...

दसई – छात्राओं ने नायब तहसीलदार को दिया आवेदन, कहा – अंग्रेजी विषय के सर करते है परेशान, बिना वजह रात में लगाते है फोन

दसई। स्कूल के शिक्षक द्वारा छात्राओं को बेवजह पेरशान करने का मामला सामने आया है। आज छात्राओं ने गांव के जनप्रतिनिधियों के साथ टप्पा कार्यालय पहुंचकर नायब तहसीलदार हेमलता डिंडोर को एक आवेदन दिया है। आवेदन में छात्राओं ने बताया कि शासकी कन्या उच्चर माध्यमिक विद्यालय दसई में कक्षा 12 वीं के अंग्रेजी विषय के शिक्षक जावेदउद्दीन कुरैशी सर द्वारा कक्षा में बेमतलब की बाते की जाती है तथा बिना वजह छात्राओं को कॉल करते है तथा जो बाते हम नही जानते है उनके बारे में बात करते है। कल रात में भी हमारी स्कूल की एक छात्रा को रात्रि 9 बजे कॉल करके परेशान किया गया। छात्राओं ने बताया कि शिक्षक कुरैशी द्वारा कक्षा में पढ़ाने से ज्यादा धर्म और जाती में भेदभाव की बात करते है तथा कक्षा में कोरोना वायरस के बारे में छात्राओ से कहते है कि मास्क पहनने से तथा वैक्सीन लगवाने से कुछ नही होता है। छात्राओं ने आवेदन देकर उनकी इस समस्या का निराकरण करने की मांग की है। आवेदन देने के दौरान छात्राओं के साथ ग्राम दसई के उपसरपंच दिनेश पटेल, पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल अध्यक्ष अशोक चेनाजी, भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!