Homeधार जिलारिंगनोद - प्रेस क्लब ने दी चौकी प्रभारी चौहान को विदाई, नवागत...

रिंगनोद – प्रेस क्लब ने दी चौकी प्रभारी चौहान को विदाई, नवागत चौकी प्रभारी का किया स्वागत, कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान, चौहान-वास्कले जैसे जाबांज अधिकारी जहाँ पदस्थ होते है वहाँ गुंडे-चोर भी पस्त हो जाते हैं – जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष श्री शास्त्री

रिंगनोद। ग्रामीण क्षेत्र में लोगो के दिलों में जगह बनाना यह सबसे बड़ी उपलब्धि चौकी प्रभारी राहुल चौहान के लिए रही है। हालांकि नवागत चौकी प्रभारी विजय वास्केल भी रिंगनोद की तासीर को भली भांति जानते हैं। जो श्री चौहान ने लोगो के दिल मे जगह बनाई है। उस कार्य को वास्कलेजी करेंगे तथा अपराधों पर भी निश्चित ही अंकुश लगेगा। क्योकि ऐसे जाबांज चौकी प्रभारी जहाँ पदस्थ होते है वहाँ गुंडे-चोर भी पस्त हो जाते हैं। रिंगनोद प्रेस क्लब ने यह गरिमामय आयोजन किया है उसके लिए में उन्हें साधुवात देता हूँ। उक्त बाते प्रेस क्लब रिंगनोद द्वारा मंगलम गार्डन में चौकी प्रभारी राहुल चौहान के बाकानेर स्थानांतरण पर आयोजित विदाई समारोह के दौरान मुख्य अतिथि धार जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष पं. छोटू शास्त्री ने कही। आयोजन में एफएसल अधिकरी पिंकी मेहरडे, बाकानेर चौकी प्रभारी राहुल चौहान, रिंगनोद के नवागत चौकी प्रभारी विजय वास्कले, प्रेस क्लब संरक्षक श्याम माहेश्वरी, अध्यक्ष पवन राठौड़, सरपंच प्रतिनिधि कानालाल निनामा तथा उपसरपंच मदन चोयल भी मंचासीन रहे। अपने विदाई समोराह के पल को भावुक क्षण बताते हुए चौकी प्रभारी राहुल चौहान ने कहा कि पुलिस तथा प्रेस की जोड़ी वास्तव में एक स्तम्भ है। पहले में मीडियाकर्मियों से दूरी बनाजर रखता था। किंतु जब यह मालूम हुआ कि मीडिया के माध्यम से कई जानकारियां प्राप्त हो जाती है। तब मुझे लगा की चौथा स्तम्भ वास्तव में मीडिया है।


कोरोना काल में सेवा देने पर किया सम्मान – आयोजन में स्वागत भाषण प्रेस क्लब अध्यक्ष पवन राठौड़ ने दिया। मंचासीन अतिथियों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। वही जिला एफएसल अधिकारी पिंकी मेहरडे का कोरोना काल मे भी सेवा देने पर प्रेस क्लब द्वारा सम्मान पत्र भेंटकर सम्मान किया गया। साथ ही स्थानांतरण पर चौकी प्रभारी राहुल चौहान, कोरोना योद्धा डॉ. अनिल पाटीदार तथा डॉ. ऋषभ सतपुड़ा का भी प्रेस क्लब द्वारा सम्मान किया गया।


दिवंगत पत्रकारों को दी श्रद्धांजलि – प्रेस क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नवागत चौकी प्रभारी विजय वास्कले का स्वागत किया गया। वही कोरोना काल मे दिवंगत पत्रकारों को मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आयोजन में प्रेस क्लब के असलम खान, हरीश गर्ग, कमल सोलंकी, अनुराग डोडिया, योगेश गवरी, कन्हैया पड़ियार तथा राजगढ़ प्रेस क्लब अध्यक्ष सुनील बाफना, सचिव शेलेंद्र पँवार व उपाध्यक्ष दीपक जैन, भंवरसिह सोनेर, हुकमसिंह रेवर आदि पत्रकार मौजूद थे। कार्यक्रम का संचलान प्रेस क्लब के रमेश प्रजापति ने किया तथा आभार प्रेस क्लब सचिव सुनील माहेश्वरी ने व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!