Homeसरदारपुर - विधानसभारिंगनोद - 5 टीमों ने नगर में भ्रमण कर किया लार्वा का...

रिंगनोद – 5 टीमों ने नगर में भ्रमण कर किया लार्वा का सघन सर्वे, वेक्टर जनित रोगों के प्रति घर-घर जाकर लोगो को किया जागरूक

रिंगनोद। मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी आदेश अनुसार तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिंगनोद के मेडिकल ऑफिसर डॉ. अनिल पाटीदार के नेतृत्व में 5 टीमों का गठन कर रिंगनोद में सघन लार्वा सर्वे किया गया। टीम द्वारा घर-घर जाकर लार्वा सर्वे तथा लोगों को लारवा के बारे में बताया गया। साथ ही लोगों को वेक्टर जनित रोग के प्रति जागरूक किया गया। टीम द्वारा घर-घर जाकर लोगो को बताया की सभी प्रकार के कंटेनर जैसे कि पानी की टंकी, ड्रम, टायर, गमले, कूलर, मटके, पानी का होद, टूटी-फूटी सामग्री, नारियल का खोल अन्य प्रकार की वस्तुएं जिसमें पानी भरा रहता है। उनमे 7 दिन से ज्यादा पानी इकट्ठा ना होने दें। पानी को ढक कर रखें। साथ ही इन सभी कंटेनर को चेक किया गया तथा जहां लार्वा पाया गया वहां लोगों को समझाइश दी गई। तथा लार्वा के बारे में जानकारी देकर लार्वा को नष्ट कराया गया तथा टीम द्वारा फास्ट डाली गई। वही लोगों को आसपास साफ सफाई रखें। सप्ताह में एक बार सभी कंटेनर को खाली करके और उन को ढक के रखें। मच्छरदानी का उपयोग करें जहां जलजमाव की स्थिति और पानी की निकासी करें। जला हुआ आइल डालें तथा बुखार आने पर स्वास्थ्य केंद्र जाएं। सर्वे के दौरान सुपरविजन जितेंद्र चौधरी मलेरिया निरीक्षक के द्वारा किया गया। सर्वे टीम में ईश्वर सिंह भंवर, सेक्टर सुपरवाइजर तथा आशा सुपरवाइजर संतोष डामेचा, पदमा चौहान, सुनीता काग, चंद्रकला काग, एएनएम राधा तिवारी, कमली अलावा, मधुबाला चौहान, निर्मला सोनी, अनीता वर्मा, संतोष व्यास, धापू परमार, आशा कार्यकर्ता ममता भाटी, मंजू, देवकन्या, प्रीति डामेचा, पूजा, स्वाति, संतोष परमार, लक्ष्मी, दुर्गा, आदि आशा कार्यकर्ता मौजूद रही। उक्त जानकारी खंड विस्तार प्रशिक्षक संजय सिंगार ने दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!