Homeचेतक टाइम्ससागौर में माहेश्वरी समाज ने हर्षोल्लास से मनाई महेश नवमी, वितरति किए...

सागौर में माहेश्वरी समाज ने हर्षोल्लास से मनाई महेश नवमी, वितरति किए बिलपत्र एवं शमी के पौधे

सागौर। माहेश्वरी वंशोत्तपत्ति दिवस महेश नवमी के अवसर पर माहेश्वरी समाज सागौर द्वारा सभी समाज बंधुओं की उपस्थिति में पर्व गो ग्रास सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। जानकारी देते हुए सागौर समाज अध्यक्ष जयप्रकाश भागड़िया ने बताया कि कार्यक्रम में सबसे पहले भगवान महेश का अभिषेक नरसिंग मंदिर में सभी समाजजनो की उपस्थिति में हुआ। अभिषेक के यजमान मनोहर छापरवाल थे। इस अवसर पर भांगडिया परिवार के द्वारा सभी समाजजन को बिलपत्र एवं शमी का पौधा वितरित किया। साथ ही सागौर नगर स्थित नाग टेकरी गोशाला में गायो को घास, पशुआहार एवं गुड़ खिलाया। शाम को घर के द्वार पर 5-5 दीपक लगाये गये। वही भगवा पताका भी लगाई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्याम भांगड़िया, जिला महिला मंडल अध्यक्ष सुलेखा माहेश्वरी, सचिव सावित्री छापरवाल भी मौजूद थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!