Homeझाबुआ जिलाझाबुआ - जिले में 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से प्रारंभ होगा...

झाबुआ – जिले में 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से प्रारंभ होगा वैक्सीनेशन महा अभियान, 18 उम्र से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को लगेगी कोरोना वैक्सीन

सुमित राठोड़, झाबुआ। कलेक्टर सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में आज कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए एवं जिले को कोरोना से सुरक्षित करने के लिए जिला अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मिश्रा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून से झाबुआ जिले में वैक्सीनेशन का महा अभियान प्रारंभ किया जा रहा है , जो 30 जून तक चलेगा। मिश्रा ने बताया कि आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री द्वारा निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में वैक्सीनेशन का महा अभियान 21 जून से प्रारंभ किया जाए। जिसमें 18+ के नागरिकों को वैक्सीन लगाया जाए। वैक्सीन कोरोना वायरस के विरुद्ध सुरक्षा चक्र है। इसलिए वैक्सीन लगाकर पहले आप स्वयं सुरक्षित हो एवं उसके बाद दूसरों को भी प्रेरित करें एवं उन्हें सुरक्षित करें। मिश्रा ने कहा कि दिनांक 21 जून को कलेक्टर कार्यालय से कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए वैक्सीनेशन के लिए जन जागृति रैली का शुभारंभ करेंगे। जो कलेक्टर कार्यालय से जेल चौराहे, बस स्टेशन आजाद चौक, राजवाड़े पर स्थापित टीवी में एक फिल्म प्रदर्शन (यदि बारिश नहीं हुई तो) रैली का समापन करेंगे। इसके पश्चात सभी जिला अधिकारी कर्मचारी दल बनाकर शहर के वार्ड एवं ग्राम पंचायत के सभी वार्डों में सुविधा अनुसार विशेष सत्र लगाकर वैक्सीनेशन कैंप लगाएंगे। जहां पर आवश्यक सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। इस महा अभियान में जनप्रतिनिधि, धर्मगुरु, सामाजिक संस्थाएं, धार्मिक संस्थाएं, गणमान्य नागरिक की सहभागिता सुनिश्चित की गई है। झाबुआ जिले के नागरिकों का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करने का यह महा अभियान दिनांक 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से प्रारंभ होगा जो 30 जून तक निरंतर चलेगा। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन को नोडल अधिकारी बनाया गया है। एवं डिप्टी कलेक्टर अंकिता प्रजापति को भी दायित्व दिया गया है। इसके अतिरिक्त अपर कलेक्टर जे एस बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद शिशिर गेमावत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर आकाश सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ सोहन कनाश, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला ज्योति परस्ते, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे पी एस ठाकुर, सहायक आयुक्त प्रशांत आर्या , जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग अजय चौहान, उपसंचालक कृषि नगीन रावत एवं समस्त जिला अधिकारी एवं समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं समस्त बीएमओ , समस्त सीएमओ इस महा अभियान से जुड़कर जिले में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाकर जिले को कोरोना से मुक्त कर इस भयंकर महामारी से सुरक्षित करेंगे। जनसंपर्क विभाग एवं उनके साथ जुड़े प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया इस संवेदनशील पहल के लिए व्यापक प्रचार प्रसार कर अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। जिला स्तर पर एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है जो डिप्टी कलेक्टर अनिल भाना के नेतृत्व में कार्य करेगा। वही जन अभियान परिषद अपने युवा वॉलिंटियर्स के माध्यम से इस कार्य को संपादित करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!