Homeचेतक टाइम्ससरदारपुर - विधायक ग्रेवाल ने किया रिंगनोद-मालपुरिया मुरम मार्ग का भुमिपुजन, ग्रामीण...

सरदारपुर – विधायक ग्रेवाल ने किया रिंगनोद-मालपुरिया मुरम मार्ग का भुमिपुजन, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग द्वारा 44 लाख की लागत से होगा निर्माण, आवागमन मे मिलेगी सुविधा

सरदारपुर। विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा ग्रामीण यांत्रिकी विभाग (आरईएस) के द्वारा 44 लाख की लागत से रिंगनोद पंचायत मे बनने वाले रिंगनोद-मालपुरिया मुरम मार्ग का मंगलवार को भुमिपुजन किया गया। रिंगनोद-मालपुरिया मार्ग की स्थिति खराब हो जाने से ग्रामीणो द्वारा विधायक ग्रेवाल को अवगत करवाया गया था जिस पर विधायक प्रताप ग्रेवाल तुरंत संज्ञान लेते हुए ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के माध्यम से मुरम मार्ग की स्वीकृति दिलवाई गई, मुरम मार्ग का निर्माण हो जाने से मालपुरिया, तलाईपुरिया, लिमडीपाडा, राताकोट आदि गांव के ग्रामीणो एवं विशेषकर विद्यार्थियो को रिंगनोद अध्ययन करने जाने हेतु आवागमन मे सुविधा मिलेगी। भुमिपुजन के दौरान सरपंच प्रतिनिधी कानालाल निनामा, सचिव इन्द्रजीतसिंह राठौर, गोपाल पाटीदार, सरफराज कुरैशी, धर्मेन्द्र पंवार, केसुराम सौलंकी, लोकेन्द्रसिंह दरबार, रमेश जैन, प्रहलाद पाटीदार, बबलु डोडियार, दलसिंह तडवी, नानसिंह, नरबसिंह, नजरू, बनसिंह आदि ग्रामीणजन उपस्थित थे। उक्त जानकारी विधायक कार्यालय से विष्णु चौधरी ने दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!