Homeअपना शहरसरदारपुर - क्षेत्र के लिए राहत भरी खबर, कोरोना संक्रिमित बैंक कर्मचारी...

सरदारपुर – क्षेत्र के लिए राहत भरी खबर, कोरोना संक्रिमित बैंक कर्मचारी के संपर्क में आने वाले सभी 8 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव

सरदारपुर। इंदौर में निवासी कोरोना संक्रमित नर्मदा-झाबुआ ग्रामीण बैंक के सहायक प्रबंधक के सम्पर्क में आने वाले बैंक के 8 अन्य कर्मचारियों की कोरोना रिपॉर्ट नेगेटिव आई है, जो क्षेत्र के लिए राहत की बात है। दरअसल नगर की नर्मदा-झाबुआ ग्रामीण बैंक के सहायक प्रबंधक इंदौर के मूसाखेड़ी निवासी मोहित जाधव 27 मई को इंदौर अपने पिताजी की तबियत खराब होने पर इंदौर गया था। उक्त सहायक प्रबंधक के पिताजी की 1 जून को कोरोना रिपॉर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद 7 जून को उक्त सहायक प्रबंधक की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई। हालांकि सहायक प्रबंधक 27 मई से नगर में नही आया था। लेकिन एहतियात के तौर पर प्रशासन ने सजगता दिखाते हुए बैंक के अन्य कर्मचारियों की भी स्क्रीनिंग करवाते हुए बैंक के सभी 8 कर्मचारियों के सेंपल कोरोना जाँच हेतु 8 जून को भेजे गए थे। जिनकी कल देर रात्रि रिपोर्ट आई हैं। सीबीएमओ डॉ. शिला मुजाल्दा ने बताया कि सभी 8 लोगो की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं, जो राहत भरी बात है। लेकिन हम सब को सजगता के साथ रहना होगा। शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा एवं बिना मास्क पहने बाहर नही निकलना है।

आपको बता दे की फ़िलहाल सरदारपुर तहसील में कोरोना वायरस ने दस्तक नही दी है। कोरोना की रोकथाम हेतु प्रशासनिक अमला पूरी तरह जुटा हुआ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!