Homeचेतक टाइम्सदसई - पाटीदार समाज का 31 वां रात्रिकालीन सामूहिक विवाह सम्पन्न, 42...

दसई – पाटीदार समाज का 31 वां रात्रिकालीन सामूहिक विवाह सम्पन्न, 42 जोड़े बंधे परिणय सुत्र में…

नरेन्द्र पंवार,दसई। अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर दसाई मे पाटीदार समाज द्वारा विषालस्तर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रात्रिकालीन सामुहिक विवाह समारोह का आयोजन संजय कालोनी मे किया गया। 31 वाॅ सामूहिक विवाह को लेकर युवा वर्ग से लगाकर सभी वर्ग मे काफी उत्साह का माहौल सुबह से ही देखने को मिला।
तुलसी विवाहः-विवाह समारोह के प्रारम्भ मे अतिप्राचीन चारभूजा मन्दिर से सर्वप्रथम तुलसी विवाह का आयोजन किया गया । जहाॅ से बारात प्रारम्भ हुई जो विवाह स्थल तक पहुॅची । बारात मे समाज के सैकडो लोग उपस्थित रहे । जैसे ही तुलसी विवाह का कार्यक्रम समापन हुआ कि अन्य कार्यक्रम का श्रीगणेष हुआ । सामूहिक विवाह समारोह समस्त वैवाहिक कार्यक्रम नगर के पंडित गजेन्द्र षर्मा और गजेन्द्र पोराणिक के आचार्यत्व मे सम्पन्न हुवे ।

विवाहः- षनिवार की रात्रि मे जगमगाती रोगनी के साथ ही विषाल सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया । समारोह मे 42 जोडे परिणय सुत्र मे बंधे ।विवाह स्थल पर कई मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध थे । जिसका लुप्त बच्चो के साथ बडो ने भी उठाया ।साथ ही बाहर से आने वाले अथितियो के लिये भी सुन्दर व्यवस्था की गई थी जिससे कोई परेषान नही हुआ । टंडी हवा के लिये कुलर की व्यवस्था के साथ ही पानी की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी।
उपहारः -सामूहिक विवाह मे परिणय सुत्र में बंधे 42 वर-वधुयो को समिति द्वारा उपहार मे कई  सामान दिये गये वही सामूहिक कन्यादान मे जमा राषी153000रुपये का वितरण भी सभी वर-वधुओ को किया गया। साथ ही माॅ जयंति दिव्यधाम द्वारा प्रत्येक वर-वधु को पौधे का वितरण किया और कहाॅ गया की पर्यावरण को ध्यान मे रखते हुवे इनका ध्यान दे ताकि जिस प्रकार आपका जीवन आगे बडे उसी प्रकार ये पौधे भी बडते जावे । जिससे लोगो को आने वाले दिनो मे छाव मिल सके ।अतिथि के रुप मे पधारे प्रभारी कलेक्टर रविन्द्र चौधरी द्वारा सभी वर-वधुओ को आषीर्वाद देते हुवे  प्रषंसा पत्र का वितरण किये ।

आभारः-समाज मे फिजूलखर्च नही हो और समाज की एकता बनी रहे इस उद्वेष्य को ध्यान मे रखते हुवे पाटीदार समाज प्रतिवर्ष सामूहिक विवाह का आयोजन करता आ रहा है। आगे भी यह क्रम जारी रहेगा ।समिति के अध्यक्ष पवन धन्नाजी ने सामूहिक विवाह समारोह मे सभी वर-वधुओ को आषीर्वाद देते हूवे समिति से समस्त सदस्यो के अलावा जिन्होने भी सहयोग दिया उनका आभार व्यक्त किया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!