Homeधार्मिकरिंगनोद - मनकामनेश्वर महादेव का विशाल शिव डोला कलश यात्रा के साथ...

रिंगनोद – मनकामनेश्वर महादेव का विशाल शिव डोला कलश यात्रा के साथ निकाली, सैकड़ो श्रदालुओं ने की सहभागिता

रिंगनोद। श्रावण के अंतिम सोमवार को शिव मंदिरों में धूम रही। सुबह से नगर के शिवालयों में भोलेनाथ का पूजन करने और जल चढ़ाने वालो का ताता लगा रहा। मंदिरों में दिनभर अभिषेक चलता रहा। इस अवसर पर मनकामेश्वर युवा ग्रुप के तत्वाधान में महादेव घाट परिसर से एक मनकामनेश्वर महादेव का विशाल शिव डोला कलश यात्रा के साथ निकाला गया। जिसमें सैकड़ों भक्तजनों ने सहभागिता की। एक सुंदर डोले में मनकामेश्वर का मुखौटा विराजित किया गया था। इस शिव डोले में आगे बैंड बाजे, ढोल नगाड़ों के साथ 20 से अधिक युवा शिव नंदी के रुप में बनकर डमरू ओर थाल बजाते हुए चल रहे थे। तो एक सूंदर ट्रैक्टर ट्रॉली में कुछ कलाकार शिव पार्वती परिवार के रुप मे विराजमान थे। डोले में विराजित भगवान मनकामनेश्वर मुखटे का जगह जगह पूजन कर भेंट अर्पित की। साथ मे चल रही भजन मंडली द्वारा भोले शंभु भोले नाथ का जयघोष किया जा रहा था। श्रद्धालुओं द्वारा हर गलियों से डोले पर फूलो की वर्षा की जा रही थी। डोले के साथ मे स्थानीय 150 से अधिक कावड़ यात्री जो उज्जैन महांकाल से शिप्रा का जल लेकर मनकामनेश्वर को अर्पित करेंगे साथ मे चल रहे थे तो महिलाएं व युवतियां सिर पर कलश लेकर चल रही थी। शिव डोले के साथ मनकामनेश्वर ग्रूप के कई सदस्य आजादी के 75 वर्ष अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान के हाथ मे तिरंगा लेकर चल रहे थे। इस अवसर पर मनकामनेश्वर महादेव मंदिर परिसर में विद्युत सज्जा की गई फूल बंगला सजाया गया ओर बाबा का आकर्षक श्रृंगार किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!