Homeसरदारपुर - विधानसभासरदारपुर - पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों की हुई अधिकृत घोषणा, विकासखंड स्तर...

सरदारपुर – पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों की हुई अधिकृत घोषणा, विकासखंड स्तर पर हुआ सारणीकरण, निर्वाचित प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र के लिए करना पड़ा घंटों इंतजार, जनपद पंचायत के भी आए परिणाम

सरदारपुर। विकासखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 8 जुलाई को हुए मतदान के बाद गुरुवार को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में सारणीकरण के बाद प्रत्याशियों की हार-जीत की अधिकृत घोषणा की गई। परिणाम सुनने हेतु उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से लोग पहुंचे थे। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया था।
प्रातः 10:30 बजे बाद मतों के सारणीकरण का कार्य प्रारंभ हुआ। सबसे पहले जिला पंचायत सदस्य के मतों का सारणीकरण हुआ। जिसके बाद जनपद पंचायत सदस्य एवं सरपंच व पंच का सारणीकरण हुआ। इस दौरान एसडीएम राहुल चौहान, निर्वाचन अधिकारी दिनेश सोनारतिया, एसडीओपी रामसिंह मेड़ा सहित तहसील के आला अधिकारी मौजूद रहे।

सबसे युवा गायत्री बनी जिला पंचायत सदस्य – सरदारपुर विकासखंड के चार जिला पंचायत सदस्य के परिणाम सामने आए इनमें जिले की सबसे युवा प्रत्याशी 22 वर्षीय कांग्रेस अधिकृत गायत्री पिता राजेन्द्र पुरोहित क्षेत्र 6 से 2827 मतों से विजय हुई। क्षेत्र 5 से भाजपा अधिकृत जगदीश भाभर 7276 मतों से जीते, क्षेत्र 7 से भाजपा अधिकृत मधु सुनिल गामड़ 4386 मतों से जीती एवं क्षेत्र 8 से भाजपा अधिकृत राजुबाई पप्पू गामड 3650 मतों से जीती है। जिला पंचायत सदस्य की अधिकृत घोषणा कल शुक्रवार जिला मुख्यालय पर की जाएगी।

पंच के 7 वार्डो में लॉट से निकाले परिणाम – पंच के सारणीकरण के दौरान 7 ग्राम पंचायतों के 7 वार्डो में दो प्रत्याशियों को एक समान वोट मिले थे। जिस पर रिटर्निंग अधिकारी दीनेश सोनारतिया द्वारा लॉट सिस्टम से हार-जीत का फैसला किया गया। लॉट सिस्टम के दौरान ग्राम पंचायत बरखेड़ा के वार्ड 16 में प्रेमलता बाई जीती, ग्राम पंचायत निपावली के वार्ड 6 में दुर्गाबाई जीती, ग्राम पंचायत कचनारिया के वार्ड 1 में मोहन जीते, ग्राम पंचायत रिंगनोद के वार्ड 1 में कांतिबाई जीती, ग्राम पंचायत दसई के वार्ड 1 से संजय जीते। ग्राम पंचायत बड़ोदिया वार्ड 16 से कमलाबाई जीती तथा ग्राम पंचायत लाबरिया वार्ड 6 से हंसाबाई जीती।

प्रमाण पत्र के लिए घंटो किया इंतजार – विकासखंड स्तर पर जनपद सदस्य, सरपंच एवं पंच के निर्वाचित प्रत्याशियों को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रमाण पत्र के लिए विजेताओ के साथ ही निरिविरोध प्रत्याशियों को भी घंटो इंतजार करना पड़ा। अधिकारियों की लेट लतीफी के चलते प्रत्याशियों के साथ ही उनके समर्थक भी घंटो इंतजार करते रहें। शाम 4 बजे बाद निर्वाचन अधिकारी एवं तहसीलदार दिनेश सोनारतिया द्वारा जनपद पंचायत सदस्य के निर्वाचित सदस्यों की अधिकृत घोषणा करते हुए प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

जनपद के भी आए परिणाम – सरदारपुर जनपद पंचायत के कुल 25 वार्डों के परिणामों की अधिकृत घोषणा करते हुए निर्वाचन अधिकारी दिनेश सोनारतीया द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। वार्ड 1 से बालमुकुंद पाटीदार, 2 से नेहा शुभम दीक्षित, 3 से प्रकाश नानूराम परमार, 4 से अनीता सुनील वसुनिया, 5 से शिवानी राजेंद्र सिंह, 6 से निर्मला सुनील, 7 से नारायण लुणाजी, 8 से अंकित गोपाल पाटीदार, 9 से सुखराम बालूसिह, 10 से परमानंद गामड़, 11 से रेखाबाई गलाल गामड़, 12 से रीना भेरूलाल, 13 से गोविंद मेड़ा, 14 से धूलजी मांगीलाल, 15 से राधाबाई कमलेश, 16से नवीन डावर, 17 से सरस्वती बलराम, 18 से राजू भाई पटेल, 19 से किरण मुन्नालाल, 20 से बसंती कलमसिंह मावी, 21 से मदन वसुनिया, 22 से वरदीबाई बाबूलाल, 23 से संगीता दिनेश, 24 से झगुड़ीबाई देवा एवं 25 से सुरेश बालूसिंह ने जीत हासिल की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!