Homeझाबुआ जिलाझाबुआ - रिटर्निंग अधिकारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट निर्वाचन क्षेत्र पेटलावद एवं थांदला...

झाबुआ – रिटर्निंग अधिकारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट निर्वाचन क्षेत्र पेटलावद एवं थांदला की बैठक संपन्न, त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन स्वतंत्र एवं निष्पक्ष हो यह हमारी प्रथम प्राथमिकता- कलेक्टर मिश्रा

झाबुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोमेश मिश्रा के द्वारा निर्वाचन क्षेत्र पेटलावद एवं थांदला के रिटर्निंग अधिकारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के कार्य में जिन अधिकारियों को दायित्व दिया गया था, उनकी समीक्षा बैठक आयोजित की गई। श्री मिश्रा ने कहा कि रिटर्निंग अधिकारी और सेक्टर मजिस्ट्रेट आपस में अपने मोबाईल नंबर शेयर करे एवं आपस में चर्चा करें। इसके अतिरिक्त मेरे सीयूजी नंबर एवं पर्सनल नंबर सेव करें इसके अतिरिक्त मेरे स्टेनो के नंबर भी रखें। कन्ट्रोल रूम का नंबर भी आपके पास होना चाहिए। सभी मतदान दलों को समय पर सामग्री प्रदान की जाए। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो सभी मतदान दल अपनी सामग्री व्यवस्थित रूप से प्राप्त करें और पावती भी दे। इसके अतिरिक्त मतदान केन्द्र पर पहुचने पर पुनः एक बार सामग्री की जांच करले। सभी मतदान दल यह सुनिश्चित करले की उनकी पार्टी सभी सदस्य उपस्थित है। मतदान दलों को पर्याप्त सुरक्षा एवं सुविधा उपलब्ध हो यह सत्यापित भी कर ले। मोबाईल की बेटरी चेक कर लेवे पावर बैंक भी साथ रखे। कम्यूनिकेशन प्लान के नंबर सभी के पास हो, कम्यूनिकेशन प्लान के जिला नोडल अधिकारी गौरी शंकर त्रिवेदी के मोबाईल नंबर सभी अपने साथ रखे। रिटर्निंग अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, तहसीलदार एव नायब तहसीलदार एवं पटवारी अपने नंबर शेयर करें। मतदान केन्द्र पर उपस्थित होने के तत्काल पश्चात मतदान केन्द्र के माहोल को भी वॉच करें। स्वास्थ्य विभाग का अमला अलर्ट मोड पर रहे। इसके अतिरिक्त कानून व्यवस्था की माकूल व्यवस्था की गई है। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन में आपकी एक अहम भागीदारी है। 100 डायल को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। जिस बस में जो मतदान दल है उस में जाने और आने के समय मतदान दल की उपस्थिति प्राप्त कर ले। बस में सभी मतदान दल बैठ जाए उसके पश्चात ही बस रवाना हो। मतदान दल मतदान करवाने के पश्चात जब सामग्री जमा करवाने आए उस समय एक एक सामग्री व्यवस्थित रूप से प्राप्त करले मतदान दलों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो ऐसे प्रयास किए जाए। सौहार्द पूर्ण वातावरण में निर्वाचन सामग्री प्राप्त करें। शुद्ध पेयजल भोजन की व्यवस्था की गई है। निर्वाचन बुथ में ही भोजन करे। किसी अन्य के घर खाना नहीं खाए और ना ही कोई व्यसन करें।

25 जून को थांदला एवं पेटलावद क्षेत्र के मतदान स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से हो किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो लोकतंत्र के इस उत्सव में आपको जो जिम्मेदारी दी गई है। उसका पालन सुनिश्चित करे अन्यथा दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर एसएस मुजाल्दा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुनिल झा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एलएन गर्ग, डिप्टी कलेक्टर तरूण जैन सभी रिटर्निंग अधिकारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!