Homeसरदारपुर - विधानसभारिंगनोद - भव्य प्राण प्रतिष्ठा व महारुद्र महायज्ञ के तहत निकली ऐतिहासिक...

रिंगनोद – भव्य प्राण प्रतिष्ठा व महारुद्र महायज्ञ के तहत निकली ऐतिहासिक यात्रा, हजारो श्रद्धालु हुए शामिल, जगह-जगह हुआ स्वागत

रिंगनोद। क्षत्रिय सीरवी समाज द्वारा तेजाजी चौक में स्थित जन-जन की प्रेरणा एवं श्रद्धा का केंद्र श्री रामदेवजी मंदिर में शिव परिवार, श्री रामदेव जी महाराज, श्री तेजाजी महाराज, एवं श्री शीतला माताजी की भव्य प्राण प्रतिष्ठा वह महारूद्र महायज्ञ के तहत भव्य रथ यात्रा निकाली गई। जो तेजाजी धाम से प्रारंभ होकर योगमाया गेट, बस स्टैंड, मेन चौपाटी, योगमाया मंदिर, राठौर समाज श्री राम मंदिर, से होते हुए पुनः तेजाजी धाम पहुंची। रथ यात्रा में सबसे आगे घोड़े पर भगवा पताका लेकर दो बालक व दो घोड़े पर तेजाजी व रामदेव जी के रूप में युवक चल रहे थे। इनके पीछे गजराज (हाथी) सभी का अभिवादन करते हुए चल रहे थे। ढोल-ताशों की धुन पर महिलाएं व बालिका वर्ग एक परिधान में गरबे करते हुए चल रही थी व डीजे की धुन पर एक जैसे परिधान में युवक वर्ग जयकारो के साथ झूमते हुए चल रहे थे। एक सुंदर रथ में स्वर्ण कलश, दूसरे रथ में रामदेवजी की व वीर तेजाजी कि प्रतिमा, तीसरे रथ में शिव परिवार, चौथे रथ में शीतला माता, पांचवे रथ में संत योगेश्वर महाराज बालीपुर धाम विराजीत थे।

वही एक सुंदर डोल में भोलेनाथ का मुखटा था। रथ में विराजित प्रतिमाओ व संतश्री का घर घर से पूजन किया व श्रीफल भेंट किये। सूंदर मूर्तियों की एक झलक पाने के लिये हर गली के आंगन श्रद्धालुओं से भरे हुए थे। रथ यात्रा का 100 से अधिक स्थानों पर सर्वधर्म समाज और सामाजिक संस्थाओं द्वारा स्वगात किया।। रथ यात्रा पूरे नगर में भ्रमण कर शाम 7 बजे तेजाजी धाम पहुंची जहाँ आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। यात्रा में तहसील के राजगढ़, धुलेट, अमोदिया, दलपुरा, पिपरनी, छड़ावाद, कंजरोटा, राजपुरा, अमझेरा, गुमानपुरा, रतनपुरा निमाड़ क्षेत्र के अलावा बहार से आये पांच हजार से अधिक समाजजनों ओर नगर के श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!