Homeअपना शहरसरदारपुर - जनपद सभाकक्ष में 95 पंचायतों पर सरपंच व पंच के...

सरदारपुर – जनपद सभाकक्ष में 95 पंचायतों पर सरपंच व पंच के आरक्षण की प्रक्रिया हुई संपन्न 

सरदारपुर। बुधवार को प्रातः 11 बजे से जनपद पंचायत के सभाकक्ष में जनपद पंचायत सरदारपुर की 95 पंचायतों पर सरपंच व पंच के आरक्षण की प्रक्रिया संपन्न हुई। इस दौरान सर्व प्रथम सरपंच के आरक्षण की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। जिसमें जिन पंचायतों में पहले पुरुष सरपंच थे वहां महिलाएं और महिला सरपंच के स्थान पर पुरुष सरपंच आरक्षित किए गए। वही 50 प्रतिशत महिला आरक्षण के मान से लॉट सिस्टम किया गया जिसमें रिंगनोद पंचायत हेतु पुनः महिला सरपंच के लिए आरक्षित हुई। इसी प्रकार 95 पंचायतों के कुल 1415  वार्डो का आरक्षण संपन्न हुआ। इस दौरान सरदारपुर एसडीएम बीएस कलेश, एसडीओपी आरएस मेड़ा, जनपद सीईओ शैलेंद्र शर्मा, निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार दिनेश सोनारतिया, जल संसाधन एसडीओ अशोक गर्ग, नायब तहसीलदार रवि शर्मा एवं अंतरसिंह कनेश, पंचायत समन्वयक अधिकारी मुकेश पंडित सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्राम पंचायतों से आए सरपंचगण, पंचगण एवं ग्रामीण जन मौजूद रहें।

गौरतलब है कि पूर्व में जनपद पंचायत सरदारपुर की 95 पंचायतों में पिछड़ा वर्ग के लिए 91 पंच के पद आरक्षित थे। इस बार की प्रकिया में पिछड़ा वर्ग का एक भी पद आरक्षित नही हुआ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!