Homeचेतक टाइम्सदसाई - रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता डीपीएल-3 का हुआ शुभारंभ, 6 ओवर...

दसाई – रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता डीपीएल-3 का हुआ शुभारंभ, 6 ओवर में जीता एलएफजी ने प्रतियोगिता का पहला मैच

दसाई। आइपीएल क्रिकेट मैच की तर्ज पर नगर की संजय कालोनी में डीपीएल-3 रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। शनिवार रात्रि में प्रतियोगिता का शुभारम्भ आतिशबाजी के साथ अम्बिका माता के चित्र पर मुख्यअतिथि ग्राम पंचायत के उपसरपंच दिनेश पटेल, सुभाष मण्डलेचा, वरिष्ठ पत्रकार अमृतलाल मारु, दिलीपसिह रघुवंशी, धनश्यामदास बैरागी, रामकरण पटेल, सुखराम पटेल सहित अन्य द्वारा द्वारा पूजन-अर्चन कर किया गया। मैच के प्रारम्भ में दसाई के पूर्व क्रिकेटो के चित्र पर मुकेश केवलजी, मुकेश पटेल नरेन्द्र पंवार, ओम होटल ने माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। डीपीएल-3 प्रतियोगिता में में राईजीग स्टार, माल्या 11, जीआरजी, ब्रदर्श 11, चाणक्य, लगान फ्रेण्डस ग्रुप और सवोत्कर्ष टीमे भाग ले रही हैं । डीपीएल-3 में प्रथम पुरस्कार 41 हजार रुपये ग्राम पंचायत दसाई, द्वितीय पुरस्कार 31 हजार रुपये समिति द्वारा, मेन ऑफ़ द सीरीज 5100 रुपये मनोज धन्नाजी सहित अन्य पुरस्कार दिए जाएंगे।

डीपीएल-3 प्रतियोगिता का पहला मैच जीआरजी और एलएफजी के मध्य खेला गया। जीआरजी द्वारा 8 ओवर में 78 रन बनाये गये वही मैच में एलएफजी ने 6 ओवर में टारगेट को पूरा कर जीत हासिल कर ली। प्रथम मैच के आयोजन ने दसाई सहित आसपास अपनी अनूठी छाप छोड दी। डीपीएल-3 में विक्रम राठोर, दिनेश पाटीदार, राकेश पाटीदार, धनश्याम पाटीदार, अजय पाटीदार, राहुल पाटीदार, दिलीप पाटीदार, तुलसीराम पाटीदार, भरतलाल पाटीदार, सुरेश नराणमोतिवाला सहित अनेक लोागो सहरानीय सहयोग चल रहा हैं। सम्पूर्ण मैचों में कामेंट्री धनश्याम पाटीदार, सूरज सोनी श्रीराम विश्वकर्मा द्वारा की जा रही हैं। डीपीएल-3 मैच का आनंद लेने के लिये दसाई, खिलेडी, चोटिया बालोद, पाना, लुहारी, दंतोली , भरावदा, पदमपूरा ,चिराखान, घटोदा, सोन्याखेडी, सहित कई जगह से खिलाडी के साथ-साथ क्रिकेट प्रेमी भी पहुंच रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!