Homeचेतक टाइम्ससरदारपुर - ग्राम करनावद में डेंगू कार्यशाला का हुआ आयोजन, ग्रामीणों को...

सरदारपुर – ग्राम करनावद में डेंगू कार्यशाला का हुआ आयोजन, ग्रामीणों को दिलाई शपथ

सरदारपुर। सीबीएमओ डॉ. शीला मुजाल्दा के आदेश अनुसार ग्राम करनावद उप स्वास्थ्य केंद्र दत्तीगांव पर डेंगू कार्यशाला तथा डेंगू शपथ का आयोजन किया। इस दौरान मलेरिया निरीक्षक जितेंद्र चौधरी द्वारा ग्रामीण तथा आशा आंगनवाड़ी एवं पंचायत के सदस्यों को डेंगू एवं चिकनगुनिया रोग के बारे में जानकारी देते हुए बचाव, उपचार निदान एवं के तरीके बताए गए। साथ ही लोगों को लारवा के बारे में नष्ट करने की जानकारी भी दी गई। इस दौरान ग्रामीणों को अपने घर के आसपास साफ-सफाई रखने तथा मच्छरदानी में सोने तथा शाम के समय नीम की पत्ती का धुआं करने की समझाइश देते हुए। बताया की 1 सप्ताह से ज्यादा अपने घर में पानी जमा ना होने दे। मटके, टायर, कूलर ,गमले, अन्य टूटी-फूटी सामग्री ड्रम ,पानी की टंकी आदि में पानी में अगर लार्वा हो तो उसे नष्ट करें और पानी को हमेशा ढक कर रखने की सलाह देते हुए बुखार आने पर स्वास्थ्य केंद्र जाने तथा अपना इलाज कराने की बात कही गई।  

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!