Homeसामाजिकराजोद - सादगी से मनाया ईद-उल-फितर का पर्व, नमाज के बाद मुल्क...

राजोद – सादगी से मनाया ईद-उल-फितर का पर्व, नमाज के बाद मुल्क की तरक्की अमन, चैन व भाईचारे की मांगे दुआएं

राजोद। मुस्लिम समाज का बड़ा त्योहार ईद-उल-फितर मुस्लिम समाज द्वारा मस्जिद में सादगी से साथ मनाया गया। मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा नूरानी मस्जिद में ईद उल फितर की नमाज के बाद मुल्क के अमन चैन, मुल्क की तरक्की और भाईचारे की दुआ की गई। ईद उल फितर की नमाज के लिए बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग एकत्र हुए और ईद की नमाज अदा करने के साथ-साथ एक दूसरे के गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी। पूरे एक महीने के कठिन रोजे रख इबादत करने के बाद ईद का त्योहार आता है। इस दिन लोगों के घरों में सेंवई बनती हैं, इसलिए इस पर्व को ‘मीठी ईद’ भी कहा जाता हे। गौरतलब है कि परंपरानुसार ईद-उल-फितर का पर्व ‘शव्वाल’ की पहली तारीख को मनाया जाता है, जो कि रमजान के महीने के खत्म होने पर शुरू होता है। ‘शव्वाल’ का चांद दिखने पर ही ईद की तारीख तय होती है और चांद कल सोमवार दिखा था। इसलिए आज पूरे देश में भाईचारे और प्रेम के प्रतीक इस त्योहार को मनाया जा रहा है। शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन के माकूल इंतजाम किए गए थे। इस दौरान गिरदावर धुलिया पालिया, थाना प्रभारी रंजीत सिंह बघेल, एएसआई कैलाश चौहान, एएसआई रेम सिंह बामनिया, एएसआई रमेशचन्द्र नायक, आरक्षक रितेंद्र राजावत, दीपक शर्मा, लाखन सिंह, मोहित सेन एवं पटवारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!