Homeअपना शहरसरदारपुर - राजेंद्र सूरी साख सहकारी संस्था के बकायदार की भूमि नीलामी...

सरदारपुर – राजेंद्र सूरी साख सहकारी संस्था के बकायदार की भूमि नीलामी की प्रक्रिया हुई स्थगित, 4 करोड़ से अधिक की लगी बोली, तहसीलदार ने लिया निर्णय

सरदारपुर। राजेंद्र सूरी साख सहकारी संस्था के बकायदार प्रीतम पिता सुखदेव की भूमि की नीलामी प्रक्रिया एक बार फिर स्थगित हो गई है। शुक्रवार तहसील कार्यालय पर तहसीलदार दिनेश सोनारतिया के समक्ष 6 लोगो ने 4 करोड़ 40 लाख रुपये की बोली लगाई लेकिन ऋण राशि 9 करोड़ से अधिक होने के कारण स्थगित कर दी गई।
तहसीलदार दिनेश सोनारतिया ने बताया कि राजेंद्र सूरी साख सहकारी मर्यादित राजगढ़ के बकायदार प्रीतम पिता सुखदेव जायसवाल की बकाया राशि 9 करोड़ 75 लाख 42 हजार 497 की नीलामी कार्यवाही के दौरान बोलिदारो द्वारा अधिकतम बोली 4 करोड़ 40 लाख रुपये लगाई गई। चुकी बकाया राशि बहुत अधिक होने तथा बोली कम लगने से आज नीलामी स्थगित की गई। आगामी दिनांक 2 मई को विधि अनुसार नीलामी की जाएगा।

आपको बता दे कि बकायदार प्रीतम जायसवाल की राजगढ़ के मोहनखेड़ा तीर्थ से लगी 13 बीघा जमीन की नीलामी प्रशासन द्वारा की जा रही है। 27 अप्रैल को भी नीलामी की प्रक्रिया की गई थी जिसमे 4 बोलिदारो ने अधिकतम 2 करोड़ 86 लाख रुपये लगाए थी। वही आज 29 अप्रैल को नीलामी पुनः शुरू की गई जिमसें 6 बोलिदारो ने 4 करोड़ 40 लाख रुपये अधिकतम बोली लगाई। किंतु सूत्रों के अनुसार बकाया राशि ब्याज सहित लगभग 11 करोड़ रुपये की राशि वसूल करना है। सूत्र यह भी बता रहे कि जब तक बोली 11 करोड़ के लगभग नही जाएगी तबतक नीलामी चलती रहेगी। जमीन के जानकारों का मानना है कि राजगढ़ मोहनखेड़ा के बीच नीलामी भूमि की कीमत लगभग 15 से 20 करोड़ रुपये की हो सकती है। अगर इसमें प्रशासन सूझबूझ एवं कॉलोलोनाइजरो कि भागीदारी से नीलामी करवाता है तो इस भूमि की नीलामी 15 से 20 करोड़ रूपये आएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!