Homeधार जिलासरदारपुर - पुलिस थाना के होमगार्ड जगदीश कछावा की बेटी भावना बनी...

सरदारपुर – पुलिस थाना के होमगार्ड जगदीश कछावा की बेटी भावना बनी सिविल जज, 11 से 12 घंटे सेल्फ पढाई की, कहा – मेरे साथ माता पिता का भी सपना हुआ साकार

सरदारपुर। तहसील का छोटा सा कस्बा गांव इमलीपुरा के निवासी जगदीश चन्द्र कछावा की बेटी 26 वर्षीय भावना कछावा सिविल जज बनी है। मंगलवार को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की सिविल जज भर्ती परीक्षा परिणाम में सफलता हासिल की। भावना के जज बनने की सफलता मे गांव व कछावा परिवार में खुशी नहीं समा रही है। आस पड़ोस रिश्ते परिवार की ओर से बधाईयां का दौर चल रहा है। भावना के पिता राजगढ़ पुलिस थाना में होमगार्ड है। जबकि बड़े भाई कोर्ट में वकील है। एक भाई अध्ययनरत हैं। परिवार में भावना दो भाई के साथ छोटी है। सिविल जज में चयन होने पर प्रफुल्लित भावना कछावा ने बताया कि पढ़ाई की शुरुआत करते ही मन में बना लिया था कि मुझे कुछ बनकर माता पिता का नाम रोशन करना है। शुरू से ही पढाई पर ध्यान देकर पढ़ाई में जुटी रही। बीए करने के बाद बस मेरा जज बनने का लक्ष्य सपना था। इसके लिए मेंने रोजाना 11 से 12 घंटे सेल्फ पढ़ाई करती रही। भावना ने बताया की वर्ष 2018 -19 एलएलबी के दौरान ला एकेडमी इन्दौर से कोचिंग की। कोरोनाकाल के दौरान घर से ही आनलाईन पढ़ाई जारी रखी। जिसके के तहत मेरे गुरु डॉ. प्रमोद भटेले, मोहम्मद आरिफ खान गुरुजी का समय-समय पर मुझे मार्गदर्शन सहयोग मिलता रहा। साथ ही मेने अपना हौसला व धैर्य कभी नहीं खोया। इसके अलावा परिवार में माता-पिता भाई का भरपूर सहयोग मिला। बस मैं यही कहुंगी कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी है। प्रयास मेहनत धैर्य से सबकुछ हासिल किया जा सकता है। जो आज मेरे साथ माता पिता का भी सपना पूरा हुआ। भावना के इस बड़ी उपलब्धि पर एसडीओपी रामसिंह मेड़ा, राजगढ़ थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार मालवीय, सरदारपुर थाना प्रभारी अभिनव शुक्ला, उपनिरीक्षक के एल पाटीदार सहित थाना स्टाफ जवानों ने कछावा को बधाई दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!