Homeसरदारपुर - विधानसभादसाई - हनुमान जयंती पर होगा मेले का आयोजन, दुकानों के लगने...

दसाई – हनुमान जयंती पर होगा मेले का आयोजन, दुकानों के लगने का सिलसिला हुआ शुरू, एसडीएम तथा एसडीओपी ने किया निरीक्षण

नरेंद्र पँवार @ दसाई। 2 साल कोरोना महामारी के कारण स्थगित रहे इच्छापूर्ण हनुमान जयंती मेले को लेकर इस बार क्षेत्र में उत्साह है। मेला मैदान में दुकानों के लगने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इस बार पखवाड़े भर आयोजन चलेगा। श्री इच्छापूर्ण हनुमान धाम पर 51 कुंडीय शिव शक्ति महायज्ञ का भव्य आयोजन क्या जा रहा है जिसके कारण विशेष भीड़ भाड़ रहने की संभावना है। आयोजन के लिए तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। परंपरा अनुसार स्थानीय ग्राम पंचायत द्वारा गंगाजलिया मैदान पर हनुमान जयंती के निमित्त इच्छापूर्ण के नाम से मेले का आयोजन किया जाता रहा है। दो साल कोरोना के छोड़कर दशकों से इसका आयोजन होता आया है। इस वर्ष भी 16 अप्रैल हनुमान जयंती से इसका शुभारंभ होगा। मेले में परंपरा अनुसार दुकानों के अलावा मनोरंजन के साधन भी रहेंगे। व्यापारियों को जमीन आवंटित किए जाने के साथ ही दुकानें लगने का सिलसिला शुरू हो चुका है। मेला प्रशासन समिति ने मेले में आने वाले दुकानदारों और लोगों की सुविधा के लिए कई साधन जुटाए है। इस बार मेले में विशेष माहौल रहेगा क्योंकि इस दौरान बहु प्रतिक्षित इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर की नवीन शिखर और ध्वजा आदि की स्थापना होगी। इस दौरान कई बड़े संतों का सानिध्य भी मिलने की संभावना है। इसके अलावा धार्मिक, सांस्कृतिक आयोजन भी प्रतिदिन होंगे जिनमें स्तरीय कलाकार भाग लेंगे।आयोजन की सफलता के लिए विभिन्न स्तर पर समितियां गठित की गई है। आयोजन में युवाओं का विशेष सहयोग है।कन्या शाला परिसर में तैयार की गई भव्य यज्ञशाला आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। समिति ने श्रद्धालुओं से आयोजन का लाभ लेने की अपील की है।

एसडीएम तथा एसडीओपी ने किया निरीक्षण – आयोजन की तैयारियों का निरीक्षण करने हेतु सरदारपुर एसडीएम बीएस कलेश तथा एसडीओपी रामसिंह मेड़ा ग्राम दसई के गंगाजलिया धाम पंहुचे तथा निरीक्षण किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने ग्राम पंचायत सचिव को बिजली तथा पानी की आपूर्ति हेतु आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान दसई चौकी प्रभारी अशोक कनेश, एसआई दुर्गा प्रसाद वैष्णव, ग्राम पंचायत सचिव, पटवारी, मेला संचालन समिति के प्रकाश खमालीया, राजेश भूत, मोतोलाल वालाशिवा, मेला प्रभारी मुकेश पटेल सहित अन्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!