Homeअपना शहरसरदारपुर - पीएम किसान सम्मान निधि योजना के हितग्राहियों को उनके खाते...

सरदारपुर – पीएम किसान सम्मान निधि योजना के हितग्राहियों को उनके खाते में ई-केवाईसी एवं आधार लिंक करवाना अनिवार्य

सरदारपुर। भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पात्र हितग्राहियों को उनके खाते में ई-केवाईसी एवं आधार लिंक करवाने पर ही आगामी किस्त का भुगतान होगा। तहसीलदार दिनेश सोनारतिया ने जानकारी देते हुए बताया की पीएम किसान सम्मान निधि योजना के हितग्राहियों को ई-केवाईसी एवं आधार को बैंक अकाउंट से लिंक किया जाना अनिवार्य है। हितग्राहियों हेतु ई-केवाईसी की सुविधा पीएम किसान पोर्टल पर फार्मर कॉर्नर एवं पीएम किसान एप निःशुल्क उपलब्ध कराई गई है। इस सुविधा माध्यम से आधार लिंक मोबाइल पर ओटीपी के माध्यम से e-KYC की कार्यवाही पूर्ण की जा सकती है। इसके अतिरिक्त ग्राहक सेवा केन्द्रों के माध्यम से भी ई-केवाईसी की कार्यवाही हितग्राही द्वारा ओटीपी/बायोमेट्रिक से पूर्ण की जा सकती है। ग्राहक सेवा केन्द्र के माध्यम से ई-केवाईसी की दर कर सहित 15 रुपये नियत की गई है। ई-केवाईसी एवं आधार लिंक नहीं होने की स्थिति में आगामी होने वाली किस्त का भुगतान नहीं हो पायेगा।  

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!