Homeअपना शहरसरदारपुर - खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित विधायक कप 2022...

सरदारपुर – खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित विधायक कप 2022 का हुआ समापन, विधायक ग्रेवाल ने वितरित किए पुरस्कार, कहा – एकाग्रता, अनुशासन और कड़ी मेहनत से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है

सरदारपुर। श्रेष्ठता हर किसी मे है लेकिन समय पर अपनी एकाग्रता, अनुशासन और कड़ी मेहनत से जो वक्त पर श्रेष्ठता को निखार लेता है अपने प्रयास से लक्ष्य की और परिश्रम करके प्रयास करता है वह अवश्य सिरमौर बनता है। मैं विजेता, उपविजेता एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमो को बधाई देता हु, उक्त बात विधायक प्रताप ग्रेवाल ने रविवार को खेल परिसर मैदान सरदारपुर पर विधायक कप 2022 के समापन अवसर पर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित विधायक कप 2022 मे पुरूष वर्ग की कबड्डी स्पर्धा मे खेल परिसर बी ने प्रथम स्थान, डिसेन्ट क्लब राजगढ ने द्वितीय स्थान एवं खेल परिसर ए ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही महिला वर्ग की फुटबाल स्पर्धा मे किंग स्टार ने प्रथम स्थान, लिटिल स्टार ने द्वितीय स्थान, यंग स्टार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा विजेता टीम को 15 हजार, उपविजेता टीम को 7 हजार एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 4 हजार रूपये, शील्ड एवं मेडल अलग-अलग दोनो ही वर्ग मे प्रदान किए गए। खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ब्लाॅक समन्वयक सुनीता भाबर ने विधायक प्रताप ग्रेवाल सहित अन्य अतिथियो का पुष्पमाला भेट कर स्वागत किया। इस दौरान जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्रसिंह राठौर, अमझेरा ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष मोहनलाल मुकाती, नवाब हसन कुरैशी, अमरसिंह पटेल, पंकज राठौड, पीटीआई संजय दीक्षित, विनोद गुप्ता, नरेन्द्र डांगी, शैलेन्द्र पाल, निसार खान, सीमा यादव, प्रकाश मारू, मुकेश डान, शंकर डामर, मोतीलाल डामर, धीरज पाटीदार, जीवन धाकड, रामचन्द्र मालवीय, बाबुलाल मेड़ा आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!