Homeधार जिलाअमझेरा - 9 मंडलो के बीच होगी सुंददरकांड प्रतियोगीता, धार्मिक महाकुंभ में...

अमझेरा – 9 मंडलो के बीच होगी सुंददरकांड प्रतियोगीता, धार्मिक महाकुंभ में संत-महात्माओं के साथ पहुचेंगे हजारो श्रोता, कल होगा प्रतियोगिता का आयोजन

अमझेरा। माता अमका-झमकी की पावन नगरी एवं बलिदानी राजा अमर शहीद महाराणा बख्तावरसिंहजी की ऐतिहासिक नगरी अमझेरा में चौथी बार भव्य सुंदरकांड प्रतियोगीता का आयोजन 5 मार्च शनिवार को होने जा रहा है। जिसमें नमो नमो जय सुंदरकांड मंडल नई दिल्ली के साथ कुल 9 मंडल प्रतियोगीता में भाग लेने जा रह है। जिनमें मध्यप्रदेश से स्वर संगम सुंदरकांड मंडल सिहोर, श्रीराम सुंदरकांड मंडल टीकमगढ़, भक्त रामायण मंडल महेश्वर, श्री खेड़ापति सुंदरकांड मंडल नलखेड़ा, जय हनुमान मानस मंडल खरसौदखूर्द, श्री मारूती सुंदरकांड मंडल रतलाम के साथ राजस्थान के श्री पनघट बालाजी सुंदरकांड मंडल कोठड़ी एवं सांकेत रामायण मण्डल भीलवाड़ा के ख्यातनाम गायक कलाकार अपनी विषेष शैली और अनुठे अंदाज में प्रस्तुती देगे। जिन्हे देखने और सुनने के लिए हजारो की संख्या में समुचे क्षेत्र के साथ ही विभिन्न दुर-दराज के स्थानों से श्रोतागण और श्रद्धालुजन पहुंचेगे। जिनके लिए आयोजन समिति के द्वारा निःशुल्क स्वल्पाहार एवं चाय की व्यवस्था रखी गई है एवं भाग लेने वाले मंडल सदस्यों के लिए भी निःशुल्क भोजन की व्यवस्था रखी गई। प्रतियोगीता में प्रथम पुरूस्कार 21000 रूपये, द्वितीय पुरूस्कार 15000 रूपये, तृतीय पुरूस्कार 11000 रूपये, चतुर्थ पुरूस्कार 7500 रूपये के साथ समस्त मंडलो को जिला पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष पं. छोटूजी शास्त्री की ओर से प्रतिक चिन्ह प्रदान किये जाएंगे। उक्त आयोजन में राष्ट्रवादी एवं प्रखर वक्ता महंत श्रीघनश्यामदासजी महाराज जुना राजपिपला गुजरात, संतश्री योगेशजी महाराज बालीपुर धाम एवं महामण्डलेश्वर नृसिंहदासजी महाराज माण्डव मुख्य रूप से उपस्थित रहेगें। कार्यक्रम की ड्रोन केमरे से शुटींग एवं लाईव प्रसारण की व्यवस्था भी रखी गई। प्रतियोगीता का आयोजन श्री रामचरित मानस मंडल अमझेरा एवं पवनपुत्र सुंदरकांड मंडल अमझेरा के साथ ही क्षेत्र के ग्राम अमझेरा, राजपुरा, चालनी, केशवी, मांगोद, हातोद, सुल्तानपुर, बांदेड़ी के सेवाभावी लोगो के सहयोग से किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!