Homeअपना शहरसरदारपुर - दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर मे 2250 व्यक्तियो ने करवाया परीक्षण,...

सरदारपुर – दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर मे 2250 व्यक्तियो ने करवाया परीक्षण, टंट्या मामा सेवा संस्थान द्वारा आयोजित दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का हुआ समापन

सरदारपुर। टंट्या मामा सेवा संस्थान सरदारपुर के संयोजक एवं क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा 27 एवं 28 फरवरी को सरदारपुर के खेल परिसर मैदान पर आयोजित दो दिवसीय विशाल निःशुल्क सर्व रोग जांच एवं निदान शिविर का समापन सोमवार को हुआ। धीरज हॉस्पिटल बड़ौदा के मैनेजमेंट ग्रुप के शिवराज सिंह ने बताया कि दो दिवसीय शिविर मे 2250 व्यक्तियों ने अपना पंजीयन करवाया जिसमे 3429 ओपीडी रही, इन 3429 ओपीडी वाले मरीजो का परीक्षण कर निदान हेतु दवाइयां एवं मार्गदर्शन प्रदाय किया। जिसके हृदय रोग, दंत रोग, पेट रोग, चर्म रोग, नेत्र रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, शिशु रोग, मानसिक रोग, कैंसर, घुटने का दर्द, शुगर, फिजियोथेरेपी, नाक-कान-गला रोग, ब्लड प्रेशर, स्पीच थेरेपी, ईसीजी, कम सुनने की समस्या, बोलने मे अटकना/गूंगापन आदि बीमारियां शामिल है। शिविर के आयोजक क्षेत्रीय विधायक एवं टंट्या मामा सेवा संस्थान के संयोजक प्रताप ग्रेवाल ने बताया कि शिविर मे परीक्षण के दौरान रेफर किए गए मरीजों को 03 मार्च को निःशुल्क बस द्वारा बडौदा ले जाया जाएगा। इस दौरान रघुनंदन शर्मा, प्रमोदराज जैन, संजय जैन, बीजे उपाध्याय, शेलेन्द्र चौहान, संजय जायसवाल, विजय गर्ग, नवाब हसन कुरैशी, कमलकिशोर वैष्णव, विनोद अग्निहोत्री, ब्रजेश ग्रेवाल, दिलीप वसुनिया, सुनील गुप्ता, प्रेमकुमार वैद्य, अनिल गोखले, परवेज लोदी, राकेश शर्मा, रमेश जैन, सुनील गर्ग, दीपक जैन, विष्णु चौधरी, धीरज पाटीदार, दिनेश चौधरी, केकडिया डामोर, मुकेश जमादारी, रूणिज ग्रेवाल, शरद गोयल, अमित शर्मा, दौलत परमार, निकिता वसुनिया, तनिष्का गर्ग, पीडु मोहनिया, हर्षित सौलंकी, मोहित जाट, विजय दय्या, लोकेन्द्र दरबार, गोपाला पाठक, अर्जुन गेहलोत, जीवन धाकड, जगदीश मारू, अनिल चौधरी, शिवांग ग्रेवाल, राहुल ग्रेवाल, तुषार गौराना, काना यादव, शंकर मामा, घीसा बाबा, डमरू आदि का सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!