Homeसरदारपुर - विधानसभासरदारपुर - दो दिवसीय विशाल निःशुल्क सर्वरोग जांच एवं निदान शिविर कल...

सरदारपुर – दो दिवसीय विशाल निःशुल्क सर्वरोग जांच एवं निदान शिविर कल से होगा प्रारंभ, श्री आदर्शरत्नसागरजी म.सा. करेंगे शिविर का शुभारंभ

सरदारपुर। धीरज हॉस्पिटल बड़ौदा (गुजरात) एवं टंट्या मामा सेवा संस्थान सरदारपुर के सहयोग दो दिवसीय विशाल निःशुल्क सर्वरोग जांच एवं निदान शिविर का आयोजन 27 तथा 28 फरवरी को खेल परिसर मैदान सरदारपुर पर किया जाएगा। 27 फरवरी प्रातः 9 बजे शिविर का उद्घाटन प.पू. नवरत्नसागर सूरीश्वरजी म.सा. के प्रशिष्य अध्यात्मकयोगी प.पू. गणिवर्य श्री आदर्शरत्नसागरजी म.सा. के द्वारा किया जाएगा। शिविर का समापन 28 फरवरी को होगा। शिविर में प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक धीरज हॉस्पिटल बड़ौदा के डॉक्टरों द्वारा सेवाएं दी जाएगी। टंट्या मामा सेवा संस्थान के संयोजक विधायक प्रताप ग्रेवाल ने बताया कि दो दिवसीय विशाल निःशुल्क सर्वरोग जांच एवं निदान शिविर में ह्रदय रोग, दंत रोग, स्त्री एवं प्रसूती रोग, नाक-कान-गला रोग, स्पीच थैरेपी, ईसीजी, पेट रोग, चर्म रोग, शिशु रोग, कैंसर, ब्लॅड प्रेशर, कम सुनाने की समस्या, नेत्र रोग, मानसिक रोग, फिजियोथैरेपी, घुटने का दर्द, शुगर, बोलने में अटकना/गूंगापन सहीत अन्य सभी बिमारियों के चेकअप व इलाज की निःशुल्क सुविधा रहेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!