Homeधार जिलासरदारपुर - सड़क हादसे में मृत दूल्हे की अंतिम इच्छा हुई पूरी,...

सरदारपुर – सड़क हादसे में मृत दूल्हे की अंतिम इच्छा हुई पूरी, किया गया नेत्रदान, दो व्यक्तियों को मिलेगी अब रोशनी

सरदारपुर। नए जीवन की शुरुआत के लिए खुशियों के साथ घर से निकली बारात में दूल्हे की मौत सड़क हादसे में हो गई थी, इसके बाद परिजनों ने इंदौर पहुंचकर मृतक युवक की इच्छा के अनुसार उसके दोनों नेत्र दान में दिए है। एम के इंटरनेशनल आई बैंक के संचालक ने बताया कि मृत्तक अजय कुमावत के दोनों नेत्र परिवार की सहमति के बाद दान में प्राप्त हुए हैं, नेञदान की पूरी प्रक्रिया शनिवार दोपहर को पूरी हुई। इसके बाद अजय का शव परिजनों को सौंप दिया गया था। इधर बड़वानी के ग्राम टिटगारिया में अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें दुल्हन पक्ष के लोग भी शामिल हुए। हादसे में घायल तीन लोगों को अस्पताल से छुटटी मिल गई हैं, साथ ही कार चालक किशोर का उपचार अभी-भी अस्पताल में चल रहा है।

कल हुआ था हादसा – कल शनिवार सुबह इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर ग्राम फुलगांवडी रेलिंग से टकराते हुए दूल्हे का चार पहिया वाहन खेत में पलट गया था। हादसे के बाद कार सवार दूल्हे अजय कुमावत व किशोर पिता चंपालाल को गंभीर चोट आने पर इंदौर रेफर किया गया था। इंदौर जाते समय ही दूल्हे अजय ने रास्ते में ही दम तोड दिया था। जिसके बाद ही नेत्रदान किया गया हैं, अब दो व्यक्तियों को नेत्रदान के माध्यम से जिंदगी की रोशनी मिलेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!