Homeधार जिलाधार - अभियोजन अधिकारियो व पुलिस अधिकारियों की व्‍यवसायिक दक्षता बढ़ाने हेतु...

धार – अभियोजन अधिकारियो व पुलिस अधिकारियों की व्‍यवसायिक दक्षता बढ़ाने हेतु कार्यशाला का हुआ आयोजन

धार। लोक अभियोजन संचालनालय के संचालक द्वारा 75वा आजादी का अमृत महोत्‍सव पर कार्यशाला के लिए आदेशित किया गया था। मीडिया प्रभारी द्वारा बताया कि लोक अभियोजन संचालनालय के आदेश के पालन मे दिनांक रविवार को एक द्विवसीय जिला स्‍तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें धार जिले के अभियोजन अधिकारीगण एवं पुलिस अधिकारीगण के व्‍यावसायिक दक्षता संवर्धन हेतु कार्यशाला का आयोजन जिला अभियोजन अधिकारी द्वारा जिला पंचायत कांफ्रेंस हाल में किया गया। जिला लोक अभियोजन कार्यालय जिला धार के समस्‍त अभियोजन अधिकारीगण एवं पुलिस अधिकारीगण द्वारा दक्षता संवर्धन हेतु सफलता पूर्वक प्राप्‍त किया। मुख्‍य अतिथि आदित्‍य प्रतापसिंह पुलिस अधीक्षक जिला धार एवं पिंकी मेहरडे जिला वैज्ञानिक अधिकारी, विमल कुमार छाजेड सेनि उपसंचालक अभियोजन, अशोक कुमार सोनी सेनि उपसंचालक अभियोजन, टीसी बिल्‍लौरे उपसंचालक अभियोजन जिला धार, रामदास जमरे जिला लोक अभियोजन अधिकारी जिला धार थे। सभी अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारीगण को पुलिस अधीक्षक ने कहा कि एकजुट होकर पीडितो को न्‍याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। वही जिला वैज्ञानिक अधिकारी सुश्री पिंकी मेहरडे ने FSL की जांच कितने दिनों में लेनी चाहिए एवं किसी वैज्ञानिक अधिकारी के समक्ष FSL की रिपोर्ट को तैयार करनी चाहिए इसकी जानकारी दी। विमल कुमार छाजेड सेनि उपसंचालक अभियोजन द्वारा Crime and Investigation के बारे में बताया तथा अशोक कुमार सोनी से.नि. उपसंचालक अभियोजन द्वारा NDPS एक्‍ट के बारे मे बताया गया। टीसी बिल्‍लौरे उपसंचालक अभियोजन जिला धार द्वारा कार्यशाला के विषयों व उद्देश्‍य के बारे में विस्‍तार से जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 4-5 साल में सायबर अपराध 2-5 प्रतिशत से अधिक हो गए है, जिसमें शिक्षकों को इसलिए शामिल किया गया है क्‍योकि हमें यह जानकारी देना जरूरी हो गया है कि उनका विधिक में कितना महत्‍व है। आपका दिया हुआ एवीडेंस कितना काम का है। कार्यशाला में मंच संचालक एडीपीओ धर्मराज मिमरोट ने किया ।
कार्यशाला में जिला अभियोजन जिला धार से अधिकारीगण रामदास जमरे ( जिला लोक अभियोजन अधिकारी), आरती अग्रवाल, अर्चना डांगी, सावनसिंह गाडरिया, ललिता ब्राहम्‍णे, सपना मण्‍डलोई, प्रियंका मेडा, मीना रावत, एवं तहसीलों के समस्‍त सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी नवीन बेतव, बापुसिंह बिलवाल, पुंजीलाल मेहडा, भंगु रावत, श्‍यामु रावत, लालसिंह मेडा, रमेश डामोर, यशोधरा तायडे सहित अभियोजन अधिकारी, शिक्षक व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!