Homeचेतक टाइम्ससरदारपुर - कल से पांच दिवसीय पंचक्रोशी पदयात्रा होगी प्रारंभ, भव्य चुनरी...

सरदारपुर – कल से पांच दिवसीय पंचक्रोशी पदयात्रा होगी प्रारंभ, भव्य चुनरी यात्रा निकालकर मां माही को ओढाई 351 फिट लंबी चुनरी

सरदारपुर। 25वी माही पंचक्रोशी पदयात्रा के अंतर्गत शुक्रवार को भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई। चुनरी यात्रा इन्दौर-अहमदाबाद मार्ग स्थित माताजी मंदिर से प्रारंभ हुई जो नगर भम्रण करते हुए माही तट पहुची। जहां मां माही का पुजन कर 351 फिट लंबी चुनरी मा को ओढाई गई। शनिवार सुबह माही तट स्थित बलदेव हनुमान मंदिर पर हवन पुजन कर झंडे की बोली के पश्चात पांच दिवसीय पंचक्रोशी पदयात्रा प्रारंभ होग। चुनरी यात्रा में महंत मंगलदास आदि साधु संतो के साथ समिति अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव सहीत बडी संख्या में श्रद्धालुगण मा की चुनरी को हाथो में थामे जय कारे लगाते हुए चल रहे थे। यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा माही तट पहुची जहा मा माही का पुजन कर मा को चुनरी ओढाइ गई। चुनरी यात्रा के दौरान एसडीएम बीएस कलेश, एसडीओपी आरएस मेडा, जल संसाधन एसडीओ अशोक गर्ग, खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार माथूर सहीत सरदारपुर थाने का पुलिस बल मौजूद रहा।
पांच दिवसीय पदयात्रा में निमाड, मालवा आदि स्थानो से बडी संख्या में श्रद्धालुगणों का वाहनो के माध्यम से आने का सिल सिला लगातार जारी रहा। शनिवार को पंचक्रोशी पद यात्रा माही तट से प्रारंभ होकर फुलगांवडी बायपास होते हुए। अति प्राचिन तिर्थ झिर्णेश्वरमहादेव, पटलावदिया, छिपापुरा होते हुए पहले पडाव माही उद्गम स्थल मिण्डा पहुचेगीं। जहां श्रद्धालुगण रात्री विश्राम करेगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!