Homeसामाजिकसरदारपुर - अखिल भारतीय सिर्वी महासभा ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को...

सरदारपुर – अखिल भारतीय सिर्वी महासभा ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौपा ज्ञापन, मासूम के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने वाले आरोपी को फांसी की सजा देने की रखी मांग

सरदारपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय सिर्वी महासभा मध्य प्रदेश जिला संगठन धार परगना सरदारपुर द्वारा सोमवार को महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार के नाम एसडीएम बीएल कलेश सरदारपुर को ज्ञापन दिया गया। जिसमें बताया 25 जनवरी 2022 को राजस्थान के सुमेरपुर जिले के पिचावा गांव की सिर्वी समाज की एक 10 वर्षीय मासूम बालिका का आरोपी नरपत सिंह जोधा द्वारा अपहरण किया गया और उसका बलात्कार कर हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया था। इस घटना से संपूर्ण देश के समाज के नागरिकों में अत्यधिक रोश व्याप्त हो गया है। आरोपी द्वारा किया गया कृत्य जघन्य क्रूर कृत्य की श्रेणी का अपराध होने से आरोपी को फांसी की सजा दी जाए। अखिल भारतीय सिर्वी महासभा के आह्वान पर संपूर्ण देश में बसे सिर्वी समाज के सदस्यों की मांग है कि आरोपी के द्वारा किया गया कृत्य क्रूरता की श्रेणी का होकर जघन्य अपराध की श्रेणी में आता है इसलिए आरोपी का मामला फास्टेक कोर्ट में चलाया जाए एवं आरोपी को जल्द से जल्द फांसी की सजा सुनाई जाए। ज्ञापन का वाचन जिला अध्यक्ष डॉक्टर मुन्नालाल भायल ने किया इस दौरान महिला प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू बर्फा, बाबूलाल चौधरी, भीमालाल चौधरी, बाबूलाल परवार, मदन चोयल, प्रेम सोलंकी, देवेंद्र सतपुड़ा, कमलेश बर्फा, भेरूलाल चोयल, पारस चौधरी, गोमालाल सोलंकी, शोभाराम चौधरी, रमेश सतपुड़ा, अरुण चौधरी, रमेश चोयल, पप्पू चौधरी, दीपक चोयल, मुरली लछेटा, हीरालाल चौधरी, रितेश चौधरी आदि सहित बड़ी संख्या में समाज जन मौजूद थे। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी विनोद सिर्वी धुलेट ने दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!