Homeधार जिलाअमझेरा - आजादी के अमृत महोत्सव के तहत धार जिले के प्रथम...

अमझेरा – आजादी के अमृत महोत्सव के तहत धार जिले के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद महाराणा बख्तावरसिंहजी के बलिदान दिवस 10 फरवरी पर होगें तीन दिवसीय कार्यक्रम, 75 ग्रामों से पहुंचेगी वाहन तिरंगा यात्रा, भोपाल के कलाकार भी देगें देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुती

अमझेरा। देश की आजादी के 75 वर्ष पुर्ण होने पर आयोजित आजादी अमृत महोत्सव कार्यक्रम में देश की आजादी के लिए 1857 की क्रांति में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले संपूर्ण मालवा क्षेत्र एवं धार जिले के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी अमझेरा नरेश अमर शहीद महाराणा बख्तावरसिंहजी का 165 वॉ बलिदान दिवस गौरव एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाया जा रहा है जिसके तहत स्वराज अमृत महोत्सव समिति, बख्तावर फाउंडेशन, ग्राम पंचायत एवं नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। जिसमें 8 फरवरी को प्रातः 9 बजे महल परिसर में राजवंशीय ध्वजरोहण के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की जावेंगी एवं राजा की घुड़सवार प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जावेगा। जिसके बाद अमझेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर रक्तदान शिविर में 75 युवाओं के द्वारा रक्तदान किया जावेगा। 9 फरवरी को प्रातः 10 बजे अभिनव कन्या प्राथमिक विद्यालय में रांगोली, चित्रकला एवं मॉडल्स बनाओ कार्यक्रम रहेगा एवं उसके बाद नेहरू युवा केन्द्र धार के तत्वाधान में जिलास्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन रहेगा। शाम को 7 बजे भारतमाता की आरती एवं देशभक्ति गीतो पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जावेगें । 10 फरवरी को प्रातः 10 बजे स्कुली विद्यार्थीयों की रेली एवं 11 बजे ग्राम पंचायत अमझेरा सहीत अधिकारीगण एवं जनप्रनिनिधियों के द्वारा अस्पताल परिसर एवं महल परिसर में राजा को श्रद्धासुमन अर्पित किये जावेगें। सरदारपुर, बदनावर एवं गंधवानी तहसील के 75 ग्रामो से तिरंगा वाहन यात्रा दोपहर 1 बजे बाद पहुंचेगी एवं उनके द्वारा अमर बलिदानी राजा को श्रद्धासुमन अर्पित किये जाएगें। साथ ही श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन भी महल परिसर में किया जावेगा। इसके साथ ही शहीद माटी कलश यात्रा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा इन्दौर से अमझेरा वाहन यात्रा के रूप में पहुंचेगी। वही 10 फरवरी की शाम 6 बजे बाद स्वराज संस्थान संचालनालय संस्कृति विभाग भोपाल के द्वारा देशभक्ति गीतो पर आर्केस्ट्रा कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा। जिसमें अभिलाषा म्यूजिकल अकादमी भोपाल के द्वारा प्रस्तुति दी जावेगी। साथ ही देश की आजादी में भाग लेने वाले अमर शहीदों के चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई जावेगी। तीन दिवसीय कार्यक्रम को लेकर महल परिसर में तैयारीयॉ प्रारंभ कर दी गई है। जिसके तहत साज-सजावट एवं लाईटिंग आदी लगाई जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!