Homeधार जिलाराजगढ़ - शिवगंगा जमीन संवर्धन यात्रा ग्राम जुनापानी से हुई प्रारंभ, जैविक...

राजगढ़ – शिवगंगा जमीन संवर्धन यात्रा ग्राम जुनापानी से हुई प्रारंभ, जैविक कृषि को बढ़ावा देना है यात्रा का मुख्य उद्देश्य

राजगढ़। शिवगंगा की जैविक संवर्धन यात्रा ग्राम जूनापानी से प्रथम सभा के साथ प्रारंभ की गई। जिसका मुख्य उद्देश्य जैविक कृषि को बढ़ावा देना है। यह यात्रा धार जिले से प्रारंभ होकर झाबुआ जिले के 14 गांव से होकर निकलेगी। शिवगंगा झाबुआ के मुख्यतः समग्र ग्राम विकास के जल संवर्धन, जंगल संवर्धन, जमीन संवर्धन, जल संवर्धन, जानवर संवर्धन, और नव विज्ञान मुख्य आयाम है। इसमें जमीन संवर्धन को लेकर एक अभियान चलाया जा रहा है। इसका  मुख्य उद्देश्य जमीन में रासायनिक खाद्य अत्यधिक मात्रा में उपयोग करने से समस्त मानव जाति पर जो दुष्परिणाम और विकट बीमारियों का संकट उत्पन्न हो गया है, उससे मुक्ति पा सके एवं जमीन को जहर मुक्त कर हमें जहर मुक्त अनाज प्राप्त हो सके एवं गांव में समृद्धि आ सके। यात्रा को लेकर चल रहे हैं शिवगंगा के विजय अमलियार, सत्यजीत पटेल, रमेश डामोर तथा कार्यकर्ताओ का ग्रामीणों ने स्वागत किया। यात्रा में गांव जुनापानी के गंगाराम कटारा सरपंच, लाला भाई मेड़ा, कलसिंह वसुनिया तड़वी, बादर कटारा पटेल, बालू सिंह कटारा ने यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ता सुखराम बिलवाल, प्रवीण कटारा, कांतिलाल कटारा, बाबूलाल कटारा, रवि बिलवाल, अनिल हटिला, पंकज मेंड़ा, दिनेश मावी, राजेश डिंडोर, मुकेश भुरीया, रमेश डोडीयार, बबलु डोडीयार आदि ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन दिनेश कटारा ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!