Homeधार जिलाअमझेरा - उद्योगमंत्री दत्तीगांव के प्रयासों से महल सरंक्षण के लिए उठे...

अमझेरा – उद्योगमंत्री दत्तीगांव के प्रयासों से महल सरंक्षण के लिए उठे कदम, पुरातत्व एवं पर्यटन विभाग के अधिकारीयों ने किया किले का सर्वे, धार कलेक्टर के दौरे के बाद हुई हलचल

अमझेरा। 1857 की क्रांति के अमर सेनानी जिन्हौने प्रथम स्वंतत्रता संग्राम में भाग लेकर अंग्रेजी हुकुमत की नींव हिला कर रख दी ऐसे महान क्रांतिकारी अमर शहीद महाराणा बख्तावरसिंहजी के महल सरंक्षण एवं महल परिसर के सौंदर्यीकरण को लेकर शनिवार को पर्यटन विभाग एवं पुरातत्व विभाग के अधिकारीयों के द्वारा महल का अवलोकर कर उसका सर्वे किया गया। उक्त कार्य मध्यप्रदेश के उद्योगमंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव के प्रयासो से संभव हो पाया है साथ ही धार कलेक्टर डाॅ. पंकज जैन के द्वारा विगत दिनों महल परिसर का निरीक्षण किया गया था तथा बताया था कि वे शिघ्र ही किले के संरक्षण को लेकर आवष्यक कदम उठायेगें। शनिवार को पर्यटक विभाग इन्दौर के कार्यपालन अभियंता अधिकारी डी.एस.परिहार ने महल का अवलोकन कर बताया कि यहाॅ पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योजना बनाई जा रही है जिसके तहत चौमुखा महल, रानी महल,सभा मंडप को सरंक्षण करने के साथ ही महल परिसर में बागिचा निर्माण, पानी, बिजली की व्यवस्था एवं स्मारको पर लाईटिंग व्यवस्था के साथ ही पर्यटको के लिए बैंचेस,पाथवे व शौचालय आदि की योजना बनाई जा रही है। इस मौके पर बख्तावर फाउंडेशन के सदस्यगण भी उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!