Homeधार्मिकअमझेरा - महारूद्र महायज्ञ से वातावरण में गुंजायमान होने लगी मंत्रोचार की...

अमझेरा – महारूद्र महायज्ञ से वातावरण में गुंजायमान होने लगी मंत्रोचार की ध्वनियां, श्रद्धालुजन लगा रहे यज्ञशाला की परिक्रमा

अमझेरा। प्राचीन श्री हरदमलाला हनुमान मंदिर पर 6 दिवसीय 11 कुण्डात्मक महारूद्र महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत प्रतिदन यज्ञ में आहुतियॉ डाली जा रही है तथा मंत्रोचार की ध्वनी से समुचा वातावरण गुंजायमान होने लगा है। यज्ञाचार्य पं.हरिनारयणजी शास्त्री के द्वारा विधिवत मंत्रोचार के द्वारा संपन्न कराया जा रहा है जिसे अभी तक लाखो आहुतियॉ डल चुकी है। जिससे समुचे वातावरण में शुद्धिकरण हो रहा है। दिन पर यजमानो के द्वारा यज्ञ में स्वाहा- स्वाहा की ध्वनी के साथ आहुतियॉ डाली जा रही है। वहीं शाम को आरती में बड़ी संख्या मे श्रद्धालुजन सम्मिलित होते है तथा भजन-कीर्तन पर नाचते हुए यज्ञशाला की परिक्रमा लगा रहे है। जिसमें ऐसे श्रद्धालुजन भी सम्मिलीत है जिनकी आयु 80 से 90 वर्ष की हो चुकी है। हरदम लाला हनुमान मंदिर पर आयोजित महायज्ञ की शनिवार को पूर्णाहुति होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!