राजगढ़। श्री राजेन्द्र सूरि शासकीय महाविद्यालय सरदारपुर – राजगढ़ में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानियों पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एलएस अलावा और प्रशासनिक अधिकारी प्रो. सरिता जैन के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। सामान्य ज्ञान प्रश्नोंत्तरी कार्यक्रम में प्रथम स्थान अजय गहलोद बी.कॉम तृतीय वर्ष एवं दिलीपसिंह भूरिया बी.ए. तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान कुवरसिंह परमार बी.ए. तृतीय वर्ष, तृतीय स्थान बंशीलाल अडानिया एवं गोपाल अडानिया बी.ए. प्रथम वर्ष रहें। कार्यक्रम आयोजन में डॉ. डीएस मुजाल्दा, प्रो.पल्लवी गुप्ता, डॉ. स्नेहलता सिंह, डॉ. रंजना पाटीदार की सक्रिय भूमिका रहीं।
