सरदारपुर। धार जिले में कोविड़-19 संक्रमण तेजी से फेलने के कारण प्रतिदिन संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढने से एवं धार न्यायालय में कई कर्मचारी कोविड़-19 पोजिटिव पाये के फलस्वरूप न्यायालय में कोविड़-19 संक्रमण को फेलने से रोकने के तथ्य को दृष्टिगत रखते हुए माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश धार द्वारा आदेश जारी किया गया है। जिसमें न्यायालयीन कार्यवाहीयों में केवल प्रकरण से संबंधित अत्यन्त जरूरी मामले मे ही संबंधित अभिभाषक व पक्षकार उपस्थित हो सकेंगे। शेष सभी प्रकरण में दिनांक 31 जनवरी 2022 तक कार्यवाहियॉ नही हो सकेंगी। उक्त आदेश के परिपालन में सरदारपुर न्यायालय में भी कोविड़-19 संक्रमण को फेलने से रोकने में सहयोग प्रदान करने के लिए अभिभाषक संघ सरदारपुर के अध्यक्ष बीजे उपाध्याय ने सभी अभिभाषकगण व पक्षकारगण को सहयोग करने की अपील की है। उक्त जानकारी अभिभाषक संघ सरदारपुर के प्रवक्ता मुकेश पाटीदार एडव्होकेट ने दी।
