झाबुआ। पत्रकार जगत के हस्ताक्षर स्व. श्री यशवंत जी घोड़ावत की 20 जनवरी को पुण्यतिथि पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला पत्रकार महासम्मेलन इस वर्ष जिला पत्रकार संघ के नेतृत्व में मेघनगर में पत्रकार संघ मेघनगर द्वारा आयोजित किया जा रहा है। श्री यशवंत जी घोड़ावत की ये 8 वीं पुण्यतिथि है और हर वर्ष जिला पत्रकार संघ द्वारा पत्रकार सम्मेलन का आयोजन आयोजित होता आ रहा है। मेघनगर में होने वाले पत्रकार महासम्मेलन में इस बार अतिथि के रूप में सम्माननीय पद्मश्री महेश जी शर्मा, कलेक्टर झाबुआ सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, शिक्षाविद् पारस सकलेचा रतलाम, साहित्यकार आशीष दशोत्तर रतलाम, अध्यक्ष एआईएम अजयवीरसिंह मेघनगर, समाजसेवी विनोद बाफना मेघनगर, समाजसेवी सुरेशचंद्र जैन मेघनगर, थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष राजेश सोनी ने जिले के पत्रकारों को उक्त आयोजन में आने का आह्वान किया है। मेघनगर तहसील पत्रकार संघ अध्यक्ष राजेन्द्र सिह सोनगरा एवम वरिष्ठ पत्रकार मोहन संघवी ने बताया कि, कार्यक्रम की तैयारी पूर्ण हो चुकी है और ग्रामीण पत्रकारिता के लिए विशेष योगदान देने वाले और कार्य करने वाले विरलय पत्रकार और कलम के धनी स्व. श्री यशवंत जी घोड़ावत की पुण्यतिथि पर जिले भर के पत्रकार आयोजित पत्रकार सम्मेलन में पधार कर दादा को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इस अवसर पर पत्रकारों के सम्मान के साथ प्रतिभा एवं सरहानिय कार्य करने वाले महाअनुभवो का सम्मान भी जिला पत्रकार संघ एवं ईकाई मेघनगर द्वारा किया जाएगा। उक्त आयोजन कोरोना गाईडलाईन के साथ आयोजित किया जाएगा। पत्रकार संघ ईकाई मेघनगर के आयोजक समिति के पत्रकार सुभाष गेहलोत, लाखनसिंह देवाणा, दीपक व्यास, लोहित झामर, जयेश झामर, संदीप खत्री, सौरभ खेमसरा, मनीष नाहटा, संदीप जैन, रितिक शर्मा, देवेन्द्र जैन, निमिष नाहटा, मनोहर ठाकूर, अजय डामोर, चीनू देवाणा, महेश जोशी, निलेश कोठारी आदि सभी पत्रकारो ने झाबुआ जिले के सभी पत्रकारों को उक्त पत्रकार महासम्मेलन मे पधार कर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।

झाबुआ – स्व. श्री यशवंत घोड़ावत जी की पुण्यतिथि पर पत्रकार महासम्मेलन कल, जिले के गांव-गांव से पत्रकार पहुचेंगे मेघनगर
RELATED ARTICLES