Homeअपना शहरसरदारपुर - अतिथि शिक्षको ने नियमितीकरण की मांग को लेकर विधायक ग्रेवाल...

सरदारपुर – अतिथि शिक्षको ने नियमितीकरण की मांग को लेकर विधायक ग्रेवाल से की मुलाकात, विधायक ने दिया आश्वासन

सरदारपुर। संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ सरदारपुर द्वारा विधायक प्रताप ग्रेवाल को अपने नियमितीकरण की मांग को लेकर मुलाकात की। इस दौरान अतिथि शिक्षकों ने विधायक ग्रेवाल को अवगत करवाया की सरकार हम अतिथि शिक्षकों के बारे में कोई सोच विचार नहीं कर रही है। तथा नए पदों पर नियुक्ति होने के कारण हमारे कई साथियों को  बाहर कर दिया गया। शिक्षकों ने विधायक को राइट टू एजुकेशन एक्ट के बारे में बताते हुए यह कहा कि उक्त अधिनियम के अनुसार किसी भी विद्यालय में शिक्षकों को 15 हजार से कम वेतन नहीं दिया जाएगा। लेकिन मध्य प्रदेश सरकार इस नियम के विरोध में अतिथि शिक्षकों को महज 5 हजार, 7 हजार तथा 9 हजार रूपये का वेतन देकर कार्य करवा रही है। वह भी समय पर नही मिल पाता। इसके अतिरिक्त शिक्षकों ने विधायक से यह भी मांग की कि यदि शासन अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखा रहा है तो पूरे प्रदेश से इस व्यवस्था को समाप्त क्यों नहीं कर सकता। जिससे हजारों नवयुवक नौकरी की आशा में अपने शोषण से बच सकें अथवा शिघ्र निती बनाकर भविष्य सुरक्षित करे पद रिक्त ना माने 12 माह का सेवाकाल 62 वर्ष नौकरी और सम्मानजनक वेतन दे। इस दौरान विधायक ने आगामी बजट सत्र में अतिथि शिक्षकों की मांग सदन में रखने का आश्वासन दिया। तथा सरकार के इस कृत्य की निंदा की। इस दौरान सुनील गर्ग, जितेंद्र ठाकुर, धर्मेंद्र सिंह राठौर, अनुराग डोडिया, नारायण  मुकेश काग, रितेश काग, प्रकाश मकवाना, अजय भूरा, दीपमाला अग्निहोत्री, कविता पांचाल, सुशीला, जितेंद्र सोलंकी, संदीप मारवाह, गोवर्धन प्रजापत आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!