Homeसामाजिकराजोद - युवा दिवस के अवसर पर अभाविप ने किया सांस्कृतिक...

राजोद – युवा दिवस के अवसर पर अभाविप ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, स्वामीजी के जीवन और कार्य ने वर्षों से लाखों लोगों को प्रेरित किया – मालवा प्रांत सहमंत्री सुरभि रावल

राजोद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजोद द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती (युवा दिवस) के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से मालवा प्रांत सहमंत्री सुरभि रावल, धार जिला संयोजक गौरव साहू, सरदारपुर भाग सयोंजक अमन कावलिया, नगर अध्य्क्ष अर्जुन मदारिया, नगर मंत्री हरीश मदारिया उपस्थित थे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा विवेकानंदजी व माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता सुरभि रावल ने बताया कि राष्ट्रीय युवा दिवस इस देश के उन युवाओं को समर्पित है, जो भारत के लिए एक स्वस्थ और बेहतर भविष्य को आकार देने की क्षमता रखते हैं। स्वामी विवेकानंदजी के जीवन और कार्य ने कई वर्षों से लाखों लोगों को प्रेरित किया। उदबोधन के पश्चात कार्यक्रम की शुरआत की गई जिसमें लघु भारत दर्शन, धार्मिक व देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति, भाषण, लोकनृत्य आदि कार्यक्रमो की प्रस्तुति विद्यार्थियों द्वारा दी गईं। जिसमें काफी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित हुए। सांस्कृतिक कार्य्रकम में प्रथम पुरस्कार सुराज कान्वेंट स्कूल राजोद, द्वितीय पुरस्कार आंनद विद्या विहार व तृतीय पुरस्कार ब्रिलियंट स्कॉलर अकैडमी को दिया गया। कार्यक्रम के दौरान भानुप्रताप मेहता, आशुतोष सरा, तेजस अटोलिया, हर्ष पटेल, विजय प्रजापत, योगेश कहार, शिवम राठौड़, अंकित कावलिया, ऋषभ जायसवाल, गोकुल धनोलिया, दीपक पोपण्डिया, गोपाल नायमा, संदीप कावलिया, प्रदीप मदारिया, प्रदीप कांकर, मेघा राठौड़, काजल दुबे, शुभम कावलिया आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। अंत में आभार नगर मंत्री हरीश मदारिया ने व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!