Homeअपना शहरराजगढ़ - कलेक्टर डॉ. जैन ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा आदर्श सड़क...

राजगढ़ – कलेक्टर डॉ. जैन ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा आदर्श सड़क निर्माण कार्य का किया निरीक्षण, सड़क निर्माण ठेकेदार को लगाई फटकार, ठेकेदार से पूछा – 2025 तक सड़क बना दोगे ?

राजगढ़। धार जिला कलेक्टर डॉ. पंकज जैन ने मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्र तथा आदर्श सड़क निर्माण कार्य का औचक निरिक्षण किया। आदर्श सड़क निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सड़क निर्माण के ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई। वहीं प्राथमकि स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल ऑफिसर से विभिन्न जानकारियां प्राप्त की। कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान सरदारपुर एसडीएम बीएस कलेश, एसडीओपी रामसिंह मेड़ा, तहसीदार आदर्श शर्मा, जनपद सीईओ शैलेद्र शर्मा, राजगढ़ टीआई रतनलाल मीणा सहीत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। वही कलेक्टर ने नगर के अतिक्रमण के चिन्हित स्थानो को भी देखा।

स्वास्थ्य केंद्र पर ली जानकारियां – मंगलवार दोपहर को कलेक्टर जैन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे जहां पर उन्होंने मेडिकल ऑफिसर डॉ. राहुल कुलथिया से स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर विभिन्न जानकारियां प्राप्त करते की। इस दौरान कलेक्टर ने डिलीवरी वार्ड, जनरल वार्ड तथा स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ के बारे में जानकारी प्राप्त कि। इस दौरान कलेक्टर ने एएनएम के अस्पताल में नही होने पर एसडीएम को एएनएम को निलंबित करने के निर्देश दिए। वहीं कलेक्टर जैन ने अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्य का भी जायजा लिया।

सड़क निर्माण के ठेकेदार को लगाई फटकार – प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरिक्षण करने के बाद जिला कलेक्टर डॉ. पंकज जैन ने ओल्ड हाईवे पर चल रहें आदर्श सड़क निर्माण कार्य का निरिक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर जैन ने धिमी गती से चल रहें सड़क निर्माण को ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई। कलेक्टर जैन ने ठेकेदार गौरीशंकर चौहान को कहा की पुरे शहर का रोड़ खोदकर आप सड़क निर्माण कर रहें हो यह कब तक पुरा हो। हर बार आपके पास सिमेंट खत्म हो जाती है अब मुझे सिमेंट खत्म होने की शिकाय नही आना चाहिए। कलेक्टर डॉ. जैन ने ठेकेदार चौहान से पुछा की जिस गती से आप कार्य कर रहें हो उस गति से क्या आप 2025 तक कार्य पूरा कर दोंगे। इसी दौरान मौजूद नगर परिषद सीएमओ देवबाला पिपलोनिया को कलेक्टर ने कहा कि ठेकेदार के निर्माण कार्य की फाइल भेजे तथा सीएमओ से ठेकेदार के अनुभव प्रमाण पत्र के बारे में भी पूछा।

संतुष्टीपूर्ण जवाब नही दे पाए उपयंत्री – आदर्श सड़क निर्माण को लेकर कलेक्टर को प्राप्त हुई शिकायत के बाद कलेक्टर ने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने आदर्श सड़क निर्माण को लेकर नाराजगी जाहीर की। निरीक्षण के दौरान नगर परिषद के उपयंत्री वीरेंद्र अलावा को भी कलेक्टर ने फटकार लगाई। कलेक्टर के टेक्निकल प्रश्न पर उपयंत्री अलावा ठीक से जवाब भी नहीं दे पाए तथा कलेक्टर को संतुष्ट नही कर पाएं। इस दौरान कई बार कलेक्टर जैन उपयंत्री पर नाराज भी हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!