Homeधार जिलासरदारपुर - बेटा ही निकला पिता की हत्या का आरोपी, अपने खर्चे...

सरदारपुर – बेटा ही निकला पिता की हत्या का आरोपी, अपने खर्चे के लिए बेचना चाहता था जमीन, पिता के इनकार करने पर कर दी थी हत्या, खेत पर सिंचाई कर रहे किसान की हत्या के मामले का पुलिस ने किया खुलासा

सरदारपुर। रिंगनोद में खेत पर हुई किसान की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं, आरोपी मृतक का बेटा ही निकला। जिसमें अपने खर्चे पूरे करने के लिए पिता की हत्या कर दी थी। हालांकि आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पडा, आरोपी ने गुमराह करने के लिए पहले थाने पहुंचकर गोली मारने वाले अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया। इसके बाद अपने मोबाइल की कॉल डिटेल तक डिलीट कर दी। किंतु पुलिस की जांच के बाद मामले का खुलासा हो सका।

शुक्रवार शाम के समय मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि 2 जनवरी को राञि के समय खेत पर नानुराम पिता अंबाराम उम्र 75 साल का शव खटियां पर पडा हुआ मिली था। मृत्तक के बेटे व आरोपी राधेश्याम ने पुलिस को जानकारी दी कि पिता खेत पर पानी देने प्रतिदिन की तरह शाम को चले गए थे, तथा करीब 8 बजे बाइक से खाने का टिफिन देने खेत गया तो देखा कि पिता को सीने पर से तीन जगह से खून निकल रहा है। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। मामले का खुलासा करने के दौरान एसडीओपी रामसिंह मेड़ा, टीआई अभिनव शुक्ला, रिंगनोद चौकी प्रभारी विजय वास्केल मौजूद थे।

गांव के लोगों से जुटाई जानकारी –
एडिशनल एसपी श्री पाटीदार ने बताया कि पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, तथा गांव के लोगों से चर्चा की। जिसमे यह बात सामने आई कि राधेश्याम गांजा सहित अन्य दुरव्यवसनों का आदी हैं, तथा अपने खर्चे पूरा करने के लिए पिता को लगातार रुपयों की मांग करता था। किंतु मृतक नानुराम बूरी आदतों के कारण बेटे को रुपए भी नहीं देता था, ऐसे में आरोपी ने जमीन बेचने की बात कही तो पिता ने उसे इनकार कर दिया। ऐसे में आरोपी ने पिस्टल से अपने ही पिता की हत्या कर दी। वहीं आरोपी ने 19 दिसंबर 2021 से लेकर 3 जनवरी तक की अपनी कॉल डिटेल भी डिलीट कर दी थी, साथ ही वारदात वाले समय करीब एक घंटे तक आरोपी घर नहीं था। ऐसे में पुलिस को शंका होने पर आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर अपना जुर्म कबूल किया। मामले का खुलासा करने में चौकी प्रभारी विजय वास्कले, कन्हैयालाल पाटीदार, भारतसिंह हटिला, सउनि कैलाश बंजारा, वसना चौहान, प्रआर बच्चुसिंह चौहान का महत्वपूर्ण योगदान रहा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!