Homeअपना शहरसरदारपुर - निःशुल्क नेत्र जांच और अंधत्व मुक्ति अभियान का हुआ आयोजन,...

सरदारपुर – निःशुल्क नेत्र जांच और अंधत्व मुक्ति अभियान का हुआ आयोजन, 372 मरीजों का किया नेत्र परीक्षण, अंधकार को दूर कर ज्योति प्रदान करना सेवा का कार्य – एसडीएम कलेश

सरदारपुर। जिला अंधत्व निवारण समिती धार, प्रतिभा सिंटेक्स एंव सीएम सी नैत्रालय इंदौर द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच और अंधत्व मुक्ति अभियान का आयोजन मानवधिकार सहकारी ट्रस्ट व लांयस क्लब ऑफ सरदारपुर के संयुक्त तत्वाधान मे किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम बीएस कलेश, सेवानिवृत एसडीओपी ऐश्वर्य शास्त्री, सीबीएमओ डाॅ. शीला मुजाल्दा, डाॅ. एमएल जैन, डाॅ. नितीन जोशी, डाॅ. नौशाद अली नकवी आदि अतिथि मंचासीन थे। अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

एसडीएम बीएस कलेश ने कहा की अंधकार को दुर कर ज्योति प्रदान करना सेवा का कार्य है। तहसील क्षेत्र मे वर्तमान मे नेत्र शिवीर के माध्यम से सेवा का यह जो कार्य किया जा रहा है वह प्रंशशनीय है। डाॅ. एमएल जैन ने मोतियांबिंद के संबंध में विस्तार से जानकारी देकर शिवीर की महत्ता को बतायक। शिविर मे नेत्र चिकित्सा सहायक सतीश पाराशर एवं ममता पाराशर के द्वारा 372 नेत्र रोगियो का परिक्षण किया गया। जिसमे से 130 मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया। जिन्हें लैंस प्रत्यारोपण के लिये टी चोईथराम नैत्रालय इंदौर बस से भेजा गया। जहा पर रहना खाना दवाई के साथ कंबल का निःशुल्क वितरण ट्रस्ट के द्वारा किया जायेगा। मेडिकल आफीसर डाॅ. नितीन जोशी एवं डाॅ. नौशाद अली नकवी के द्वारा मरीजो का मेडिकल चैकअप भी किया गया।
इस दौरान एसडीएम बीएस कलेश के द्वारा आटो रिफेरेक्टर कम्प्युटराईजड मशीन का लोकार्पण किया गया। जिससे मरीजो का कम्प्युटराईजड नैत्र परिक्षण किया जा सकेगा। कार्यक्रम का संचालन शिरीन कुरैशी ने किया एंव आभार ममता वैष्णव ने व्यक्त किया। कार्यक्रम मे धार से आये वरिष्ठ चिकीत्सक एसके तिवारी का सम्मान मानवाधिकारी सहकारी ट्रस्ट के संभाग अध्यक्ष संदीप ठाकुर जिला संरक्षक बीजे उपाध्याय, जिलाध्यक्ष प्रेम वैद्य, तहसील अध्यक्ष सुनिल गौड, दिनेश परमार, लायंक क्लब ऑफ सरदारपुर की अध्यक्ष डाॅ. शिरीन कुरैशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुपमा शास्त्री के द्वारा किया गया। आयोजन मे शशिबाला यादव, सीता शर्मा, निर्मला बिलवार, प्रियंका चौहान, काजल चौहान, मदनलाल मारू, केके वैष्णव, भुपेन्द्र जोशी आदि का सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!