Homeधार जिलासरदारपुर - एसडीएम एवं एसडीओपी की पहल पर मुकबधिर बच्चो की मदद...

सरदारपुर – एसडीएम एवं एसडीओपी की पहल पर मुकबधिर बच्चो की मदद के लिये आगे आए कृषि उपज मंडी राजगढ़ के व्यापारी, बच्चो के लिये मिनटों मे कर दी एक वर्ष के राशन की व्यवस्था

सरदारपुर। किसी ने कहा है की यदि नीयत साफ है तो जीवन की हर मंजील आसान है। ऐसा ही कुछ सरदारपुर तहसील के बरमखेडी मे संचालित हो रहे मुकबधिर आश्रम के बच्चो के साथ हो रहा है। कोरोना काल मे जहा दो सत्र मे शिक्षा व्यवस्था से दुर रहे मुकबधिर बच्चो के लिये वर्तमान सत्र मे कलेक्टर डाॅ. पंकज जैन एवं एसडीएम बीएस कलेश के प्रयासो से छात्रावास का संचालन आरंभ हुआ लेकिन सरकारी स्तर से अनुदान नही मिलने के चलते बच्चो के राशन मे कठिनाईओ का सामना करना पड रहा था। यह बात जब एसडीएम बीएस कलेश एंव एसडीओपी आरएस मेडा को पता चली तो दोनो अधिकारीयो ने बच्चो की इस समस्याओ का भी तत्काल निराकरण कर दिया। नववर्ष के पहले दिन जब एसडीओपी आरएस मेडा अपना जन्मदिन मनाने इन बच्चो के बीच पहुॅचे थे तो दोनो अधिकारीयो को आश्रम संचालक के द्वारा इस समस्या से अवगत करवाया गया था। सोमवार को एसडीएम बीएस कलेश, एसडीओपी आरएस मेडा एवं जल संसाधन विभाग के एसडीओ अशोक गर्ग कृषि उपज मंडी राजगढ पहुंचे जहा पर उन्होने व्यापारीयो को इस पुनीत कार्य मे सहयोग के लिये आग्रह किया तो व्यापारीयो ने पल भर मे ही आश्रम मे पढने वाले बच्चो के लिये वर्ष भर के राशन के इंतजाम की व्यवस्था कर दी। व्यापारीयो ने अधिकारीयो से कहा की ये मुकबधिर बच्चे भी संमाज का अंग है इस पुनित कार्य मे हम सहयोग कर अपने आपको गोरवान्वित समझेगे। एसडीएम बीएस कलेश एवं एसडीओपी आरएस मेडा पिछले एक माह से इस मुकबधिर आश्रम मे जुडकर इन बच्चो के प्रति अधिकारीयो को भावानात्मक लगाव हो चुका है। पिछले दिनो एसडीएम ने बच्चो को चरण पादुका का वितरण किया तो एसडीओपी ने बच्चो को ट्रेक सुट बाटे थे। दोनो अधिकारी अपने परिचीतो को भी इन बच्चो की मदद के लिये आग्रह करते रहते है। एसडीएम बीएस कलेश ने चर्चा मे बताया की मुकबधिर बच्चे समाज का अभिन्न अंग है। इनकी मदद करना हमारा कर्तव्य है। हमने व्यापारीयो से इस सामाजीक सारोकार के लिये पहल की थी जिस पर उन्होने पल भर मे बच्चो के मदद के लिये कई व्यापारी आगे आ गए। सोमवार को आश्रम मे एक क्विटंल अनाज भी पहुॅचा दिया गया है। वही पुरे वर्ष मे बच्चो के लिये राशन एंव सब्जी आदि की व्यवस्था भी की जा चुकी है। अब इन बच्चो को कोई समस्या नही आयेगी। एसडीएम बीएस कलेश एंव एसडीओपी आरएस मेडा ने सामाजीक संस्थाओ एंव समाजसेवी से अपील की है की वै भी इस पुनित कार्य मे आगे आये और इन बच्चो की मदद करे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!