अमझेरा। नगर के पुराने बस स्टेण्ड पर सोमवार को चौहान परिवार के द्वारा एक श्याम खाटू वाले के नाम से खाटूवाले श्याम भगवान के भजन का धार्मिक आयोजन किया गया। जिसके तहत सुसज्जित मंच पर बाबा का भव्य दरबार सजाया गया एवं अखण्ड ज्योति प्रज्जवलित की गई। बाबा की झांकी के सामने भजन गायक कलाकारो का मंच सजाया गया।जिसमें भजन गायको ने समा बांध दिया जिसके कारण सर्द रात होने के बावजुद श्रद्धालुजन देर रात्रि तक कार्यक्रम में डटे रहे और नाचते-झुमते हुए भजनो का आनंद लिया। भजन गायको में राहुल गेहलोत जीरन, योगेष, प्रशांत नागदा ने अपनी चिर परिचीत शैली में खाटू श्याम के भजन गाये तो दर्शक झुम उठे वहीं भजन गायिका माधुरी निखाड़े भोपाल एवं आंचल राठौड जावरा ने भी अपने सुमधुर श्री श्याम भजनो से दर्शकों का दिल जीत लिया।

कार्यक्रम के दौरान जिला पत्रकार संध के अध्यक्ष पंडित छोटू शास्त्री के द्वारा सभी भजन गायक कलाकारो का स्वागत किया गया एवं जितेन्द्र चैहान की बालिका जयेश्वरी के जन्मदिवस पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए चौहान परिवार की सराहना की। कार्यक्रम में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं के लिए नगरजनों के द्वारा स्वल्पाहार एवं चाय की व्यवस्था की गई। जिसमें अमित दीक्षित, अतुल शर्मा एवं रघुनाथ यादव मित्र मंडल के द्वारा चाय एवं शिवा मकवाना,भगवानदास खंडेलवाल मित्र मंडल द्वारा पोहे व निर्मल वास्केल मित्र मंडल के द्वारा मिर्ची के भजिये निःशुल्क रूप से वितरीत किये गये एवं चैहान परिवार के द्वारा आने सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया।