Homeअपना शहरसरदारपुर - कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हुआ करियर काउंसलिंग का आयोजन,...

सरदारपुर – कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हुआ करियर काउंसलिंग का आयोजन, शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों की छात्राओं ने भाग लिया

सरदारपुर। रविवार को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरदारपुर में कैरियर काउंसलिंग का आयोजन हुआ। जिसमें आसपास के क्षेत्र के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों की छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पूजन, माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। छात्राओं ने मधुर स्वर मे सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुतियां दी। उसके पश्चात मुख्य अतिथि व मंच पर विराजितअतिथियों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती तरूणा अखिलेश जोशी धार एवं कार्यक्रम के विशेष अतिथि अभिभाषक संघ सरदारपुर के अध्यक्ष बीजे उपाध्याय व संस्था के प्राचार्य जीपी शर्मा ने संबोधित किया। मुख्य अतिथि ने छात्राओं को अपने कैरियर की जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार से अपने लक्ष्य के लिए अग्रसर होकर सफलता प्राप्त की जा सकती है। उसके लिए क्या-क्या करना चाहिए आदि महत्वपूर्ण जानकारियां दी। कार्यक्रम के विशेष अतिथि अभिभाषक संघ सरदारपुर के अध्यक्ष बीजे उपाध्याय ने धर्म नीति सिद्धांत के संबंध में अपना उद्बोधन दिया। सर्वप्रथम संस्था के प्राचार्य जीपी शर्मा ने अपने विद्यालय के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी। विद्यालय की छात्राओं ने फोग नृत्य की प्रस्तुति दी जिसकी सभी ने सराहना की। कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्राओं का ग्रामीण बैंक सरदारपुर द्वाराआयोजित निबंध प्रतियोगिता मे श्रेष्ठ स्थान प्राप्त छात्राओं को पुरस्कृत किया जाकर प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि को विद्यालय परिवार द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रियंका मालपानी व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1 सरदारपुर द्वारा किया गया तथा इस अवसर पर अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया एवं सरदारपुर न्यायालय के न्यायाधीश गण द्वारा संस्था में छात्राओं के केरियर के लिए पुस्तकें वाचनालय हेतु भेंट की। कार्यक्रम में अपरजिला न्यायाधीशगण राघवेंद्र भारद्वाज, एमए खान प्रकाश, केरकट्टा, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1 श्रीमती प्रियंका मालपानी, व्यवहार न्यायाधीश गण वर्ग 2 श्रीमती सरिता डावर, श्री अभिजीत सिंह वास्कले, श्रीमती प्रियंका रतोनिया व अभिभाषकगण केके वैष्णव, आशीष शर्मा, पंकज राठौड़ आदि अभिभाषक संघ सरदारपुर के कई अभिभाषक गण गणमान्य नागरिक आसपास के क्षेत्र के विद्यालय के संचालक गण, महिला लायंस क्लब के लायन एवं गायत्री परिवार के परिजन व विद्यालय के शिक्षक -शिक्षिकाएं भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त मे विद्यालय परिवार की और से राजेन्द्र ग्रेवाल ने आभार प्रदर्शन किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!