Homeराजनीतिसरदारपुर - कांग्रेस ने निकाली 11 किलोमीटर की जन जागरण पदयात्रा, अनियंत्रित...

सरदारपुर – कांग्रेस ने निकाली 11 किलोमीटर की जन जागरण पदयात्रा, अनियंत्रित महंगाई को नियंत्रित करे सरकार – विधायक ग्रेवाल

सरदारपुर। देश एवं प्रदेश मे लगातार बढती महंगाई से आम जनता का बजट बिगड गया है, बेतहाशा वृध्दि से जनता की कमर टूट चुकी है। आज पेट्रोल 108 रूपये, डीजल 91 रूपये, रसोई गैस सिलेण्डर 970 रूपये हो चुका है। किसानो को नगद भुगतान पर खाद नही मिल रहा है लेकिन प्रदेश के मुखिया को किसानो की कोई चिन्ता नही है, बेरोजगारो की संख्या मे लगातार इजाफा हो रहा है, बिजली बिलो मे बेतहाशा वृध्दि हो रही है और हजारो रूपये के बिल आ रहे है यह बात सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा केन्द्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की शिवराज सरकार की जनविरोधी नीतियो के कारण बढती महंगाई, बढती बेरोजगारी पर कोई नियंत्रण ना होना, देश की गिरती अर्थव्यवस्था, साथ ही सरदारपुर क्षेत्र मे गरीब किसानो को नगद खाद वितरण, बढे हुए बिजली बिल की जॉच की मांगो को लेकर धुलेट से सरदारपुर तक निकाली गई 11 किलोमीटर की जन जागरण पदयात्रा को सरदारपुर बस स्टैण्ड पर संबोधित करते हुए कही। पदयात्रा का धुलेट, अमोदिया, राजगढ, सरदारपुर मे जगह-जगह पर स्वागत हुआ, पदयात्रा के दौरान कांग्रेसजनो द्वारा सरदारपुर मे सहकारी संस्था के सामने धरना प्रदर्शन कर नगद खाद वितरण की मांग करते हुए विधायक ग्रेवाल द्वारा मौके पर ही जिला खाद अधिकारी स्वाती राय से दूरभाष पर चर्चा की जिस पर जिला अधिकारी द्वारा 2 दिवस मे नगद खाद वितरण प्रारंभ करवाने की बात कही, तो वही बस स्टैण्ड पर विद्युत विभाग के अधिकारी पीयुष चर्तुवेदी को बढे हुए बिजली बिलो की सूची सौंपी जिस पर संबंधित अधिकारी द्वारा उचित जांच करवाने की बात कही। इस दौरान जनजागरण पदयात्रा को विभीन्न स्थानो पर रतलाम के पूर्व विधायक पारस सकलेचा, धार जिला कांग्रेस के सहप्रभारी हेमन्त पाल, प्रदेश कांग्रेस सचिव गोविन्द पाटीदार आदि ने भी संबोधित किया। आयोजित पदयात्रा मे रघुनंदन शर्मा, मोहनलाल मुकाती, बालमुकुन्द पाटीदार, भंवरसिंह बारोड, महेश भाबर, पुष्पेन्द्रिंसह राठौर, सुरेश द्विवेदी, नरिंसह हामड, सुरेन्द्रसिंह पटेल, बद्रीलाल पाटीदार, राजेन्द्र लोहार, ब्रजेश ग्रेवाल, अजय जायसवाल, तोलाराम गामड, दिनेश बैरागी, रामचन्द्र पटेल, दिनेश चौधरी, कालु गणावा, जगदीश पाटीदार, विरसन भगत, मैना मारू, अनिल नर्वे, छगन पाटीदार, रामेश्वर पाटीदार, दिलीप वसुनिया, दीपक जैन, आशीष जैन, भरत देवडा, बाबुलाल मेडा, हरि भायल, केकडिया डामोर, कोदरिंसह पटेल, कालुंसह गोयल, राकेश मोलवा, लोकेन्द्र दरबार, विजय दय्या, अर्जुन गेहलोत, राहुल भायल, सुनील कटारा, गज्जु गुण्डिया, मुकेश मेडा, कैलाश भूरिया, प्रभु सिंगार, मोहन लछेटा, जितेन्द्र लछेटा, भूरू तडवी, शांतिलाल कटारा, राजेसिंह भूरिया आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!