Homeक्राइमसरदारपुर - ग्रामीण से लूटपाट कर भाग रहे 4 बदमाशों को पुलिस...

सरदारपुर – ग्रामीण से लूटपाट कर भाग रहे 4 बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, देशी कट्टा सहित लूट की सामग्री की जप्त

सरदारपुर। ग्रामीण से लूटपाट कर भाग रहे 4 बदमाशो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से एक देसी कट्टा तथा लूट की सामग्री भी जप्त की है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात्रि लगभग 8:30 बजे ग्राम मोयाखेड़ा के समीप ग्राम मोयाखेड़ा निवासी बंकटलाल पिता लक्ष्मण मारू पसावदा से सीधे रास्ते अपने गांव जा रहा था। चार बदमाशो ने ग्रामीण को देशी कट्टा अड़ाकर तथा मारपीट कर एक मोबाइल तथा 1100 रुपये नगदी लूट लिए। ग्रामीण द्वारा शोर मचाने पर बदमाश अपनी बाइक छोड़कर भाग निकले। ग्रामीण बंकटलाल के चिल्लाचोट की आवाज सुनकर आसपास के अन्य ग्रामीण उसके पाए पहुचे तथा। घटना की जानकारी के बाद ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने चारो आरोपियों को पकड़ लिया है।

घेराबंदी कर पकड़ा, देशी कट्टा व लूट की सामग्री की जप्त – सरदारपुर थाना टीआई अभिनव शुक्ला ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही बदमाशो को पकड़ने हेतु घेराबंदी की गई। इस दौरान 2 बदमाशो को बड़वेली रोड़ तथा 2 बदमाशो को बदनावर रोड़ से गिरफ्तार किया है। आरोपियो के पास से एक देशी कट्टा, 1100 रुपये नगद तथा मोबाईल व बाइक जप्त की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी रवि पिता मुन्नालाल सिंगार निवासी भोपावर, सुनील पिता केसरसिंह सिंगार निवासी भोपावर, प्रवीण पिता जगदीश बारिया निवासी हनुमन्त्याकाग तथा जितेंद्र पिता रमेश बारिया निवासी हनुमन्त्याकाग को गिरफ्तार कर लूट की धारा में प्रकरण दर्ज किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!