Homeअपना शहरराजगढ़ - पर्युषण पर्व आराधना परीक्षा परिणाम में राजगढ़ की महिला मंडल...

राजगढ़ – पर्युषण पर्व आराधना परीक्षा परिणाम में राजगढ़ की महिला मंडल का श्रेष्ठ प्रदर्शन

राजगढ़। जिनशासन गौरव अध्यात्म में योगी जन-जन की आस्था के केंद्आचार्य भगवान श्री उमेश मुनि जी महाराज साहब के शिष्य धर्मदास गणनायक बुद्ध पुत्र प्रवर्तक देव श्री जिनेंद्र मुनि जी महाराज साहब की शुभ प्रेरणा से पूज्य श्री धर्मदास जैन स्वाध्यायी-संघ, थांदला के तत्वावधान मे मालवा डूंगर के इस वर्ष पर्युषण पर्व के दौरान सम्पूर्ण धर्मदास गण के विभिन्न संघो मे आठ दिवसीय प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमे लगभग 500 से अधिक श्रावक- श्राविकाओ ने उत्साह पूर्वक उक्त ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता परीक्षा मे सहभागिता की थी। परीक्षा परिणाम मे स्थान प्राप्त करने वाले समस्त प्रतिभागियों का पुरस्कार वितरण समारोह रतलाम मे 10 नवंबर बुधवार को आयोजित किया गया था । परीक्षा मे राजगढ़ की महिला मंडल का भी श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। जिसमे रीना प्रवीण वागरेचा, राजगढ मधुबाला जैन, मीनाक्षी वागरेचा, खुशी खाबिया, चेतना वागरेचा, भारती खाबिया, रचना लुणावत, मंजुला खाबिया, मीना खाबिया का ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन प्राप्त किया। संघ के अध्यक्ष नरेंद्र मूणत ने बताया कि राजगढ़ से आठ दिवसीय पर्युषण पर्व की आराधना में स्वाध्याय बन कर गए थे। जिसमें अजीत खाबिया, मंजुला बुरड, चांदनी वागरेचा का भी बहू मान किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!