Homeक्राइमसरदारपुर - कांग्रेस विधायक की चेतावनी के बीच पुलिस ने चोरियों का...

सरदारपुर – कांग्रेस विधायक की चेतावनी के बीच पुलिस ने चोरियों का किया खुलासा, राजोद पुलिस ने दो घटना में शामिल तीन चोरों को किया गिरफ्तार, चांदी के आभूषण सहित नकदी जब्त

सरदारपुर। राजोद में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगने व बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सरदारपुर क्षेत्र के विधायक प्रताप ग्रेवाल ने थाने के बाहर जिला स्तरीय धरना देने की चेतावनी पांच दिन पूर्व दी थी, विधायक की चेतावनी के बाद पुलिस विभाग हरकत में आया व बदमाशों की धरपकड़ शुरु की गई। जिसके बाद राजोद पुलिस टीम को सफलता मिल गई हैं, पुलिस ने एक साथ तीन मामलों का खुलासा विधायक के धरने के एक दिन पूर्व ही कर दिया हैं। आरोपियों की जानकारी देते हुए टीआई बीएस वसुनिया ने बताया कि ग्राम गोंदीखेडा में 27 सितंबर को चोरी की वारदात हुई थी। बदमाशों ने मारपीट कर ग्रामीणों को घायल कर दिया व इस गांव में तीन से चार घरों में एक साथ चोरी की वारदात हुई थी, मामले में प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरु की। इसी दौरान मुखिबर से सूचना प्राप्त हुई कि इंदौर का शातिर बदमाश करण कुछ दिन पूर्व सरदारपुर आया था, पुलिस ने टांडा निवासी शातिर बदमाश करण पिता मनोहर उम्र 20 साल को गिरफ्तार किया। जिससे सख्ती से पूछताछ में करण ने अपने दो अन्य साथी जितेंद्र पिता अमरसिंह व कालु पिता भरमा को गिरफ्तार किया। जिन्होंने एक ही रात में हुई चोरी की वारदात करने की बात कबूल की। शातिर बदमाश करण पर इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चार प्रकरण दर्ज हैं, घटना करने के बाद करण छुपने के लिए अपने गांव टांडा आ जाता था। पुलिस के अनुसार ग्राम गोन्दिखेडा में वारदात करने के पहले जितेंद्र गांव पहुंचा व अपने दोनों साथियों को चोरी करने की बात बताई, पुलिस तीनों बदमाशों को कोर्ट में पेश करके रिमांड मांगेगी, ताकि इस वारदात में शामिल अन्य लोगों के नाम की जानकारी भी पुलिस को मिल सके। पुलिस ने तीनों आरोपियों से कुल 60 हजार रुपए के चांदी के आभूषण सहित नकदी जब्त की है। साथ ही क्षेञ से चोरी हुए ट्रेक्टर को पुलिस ने देवास के समीप जंगल से बरामद किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!