Homeअपना शहरराजगढ़ - एनजीओ ऑफिस सहित घर को चोरों ने बनाया निशाना, नगदी...

राजगढ़ – एनजीओ ऑफिस सहित घर को चोरों ने बनाया निशाना, नगदी सहित अन्य सामान हुआ चोरी, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

राजगढ़। नगर की राजेंद्र कॉलोनी में एनजीओ के ऑफिस को बदमाशों ने निशाना बनाया हैं, बदमाश ऑफिस व इसकी प्रथम मंजिल पर स्थित सुने मकान में चोरी करके फरार हो गए। दीपावली पर्व का अवकाश होने के चलते ऑफिस पिछले पांच दिनों से बंद था। कर्मचारी पुन ऑफिस पहुंचे तो दरवाजे का नकुचा टूटा हुआ देखा, इसके बाद मकान मालिक के घर जाकर देखा तो वहां पर भी चोरी की वारदात हुई थी। ऐसे में ऑफिस के मैनेजर ने इस बात की सूचना पुलिस को दी व कार्रवाई के लिए आवेदन सौंपा है। मामले में पुलिस ने आवेदन की जांच करते हुए प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र पिता कन्हैयालाल ने रिपोर्ट में बताया कि दीपावली का अवकाश होने के चलते 3 नवंबर से ऑफिस बंद था, कल कर्मचारी पहुंचा तो ताला टूटा हुआ देखा। तब चोरी होने की वारदात की जानकारी लगी। यहां पर भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे एनजीओ भारत फाइनेंस इनक्लूजन लिमिटेड का ऑफिस बना हुआ हैं, इस आफिस के मुख्य दरवाजे का नकुचा को तोड़कर बदमाश अंदर घुसे। तथा सेफ लॉकर को तोड़कर चोरों ने 8127 नगद लेकर फरार हो गए है। साथ ही मकान मालिक मनोहर पिता जमुना दास के घर के दरवाजे का नकुचा भी टूटा हुआ था।मनोहर लाल 5 नवंबर को प्रातः 8:00 बजे अपने पैतृक गांव परिवार सहित रुणीजा तहसील बडनगर जिला उज्जैन गए हुए थे। ऐसे में सुने मकान को बदमाशों ने निशाना बनाया हैं, बदमाश इस घर से 25 हजार रुपए नगदी, चांदी के बच्चें के आभूषण चोरी करके लेकर गए है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!