Homeसामाजिकराजोद - धाकड़ समाज निःशुल्क सामुहिक विवाह समारोह को लेकर समाजजनो की...

राजोद – धाकड़ समाज निःशुल्क सामुहिक विवाह समारोह को लेकर समाजजनो की हुई बैठक, विभिन्न बिन्दुओ पर हुई चर्चा

राजोद। धाकड समाज निःशुल्क सामुहिक विवाह समीति बारह गांव क्षैत्र की एक बैठक रविवासर को श्री गोपाल गौशाला राजोद-साजोद पर रखी गई। बैठक मे समाज द्वारा बसंत पंचमी 5 फरवरी 2022 को विवाह समारोह का आयोजन करने का निर्णय लिया। सामुहिक विवाह को लेकर विचार विमर्श कर चर्चा कि गई। बैठक मे आस पास के क्षेत्र बारह गांव के समाजन शामिल हुए। बैठक मे समीती अध्यक्ष डॉ. पन्नालाल पोपंडिया ने कार्यक्रम को लेकर अपने विचार रखे व कहा कि वर वधु को दहेज सामग्री न देकर नगद राशि का चेक दिया जाएगा। सचिव सोहनलाल मेहता ने बसंती पंचमी के आयोजन को लेकर समाज के अधिक से अधिक संख्या सदस्यता व वर-वधु पंजीयन कराने को लेकर आव्हान किया। बैठक मे गंगा जल कलश यात्रा को लेकर सर्वानुमति बनी। वही पत्रिका प्रकाशन को लेकर बैठक मे मोजुद समाजजना ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। सामुहिक विवाह के लिए महाप्रसादी (भोजन) शंभुलाल – शोभाराम मुकाती पटोलिया द्वारा रखी जाएगी। जोडा पंजीयन की अंतिम तिथी 20 जनवरी रहेगी। पंजीयन के लिए सीताराम धनोलिया, श्याम मदारिया, राधेश्याम पोपंडिया है। पार्किंग व्यवस्था धाकड युवा संघ आंनदखेडी व धारसीखेडी की रहेगी।पेयजल व्यवस्था प्रहलाद अटोलिया, राधेश्याम अटोलिया (हनुमंत्या), गोपाल पोपंडिया सलवा, भोजन केटर्स व्यवस्था बद्रीलाल भरत लाल ठन्ना रानीखेडी की रहेगी। इस अवसर पर देवेन्द्र कुमार मेहता, रन्छोण पटेल, श्याम सर, राधेश्याम पटेल इंद्रावल, राजेश नायमा (धारसीखेडा), गोवर्घन पटेल, शकंर पिपलीया, संकट पटेल, गोपाल पिपलीया (आंनदखेडी), मांगीलाल गाजी, किशन नायमा, दयाराम सगीत्रा, दिनेश बग्गड, गोवर्घन बग्गड साजोद, राकेश पापंडिया (भेसोला), रामेश्वर वाकथरिया ( गोंदीखेडा), मांगीलाल कसानिया बसलई, मांगीलाल अटोलिया सारोटी, देविलाल मेहता (हनुमंत्या) , केशुराम पटेल, राजेश पोपंडिया, कनिराम मेहता, समरथ धनोलिया, नंदराम काकर, जगदीश नागर निपावली, पंजीलाल धनोलिया, केशरलाल मामोडिया, धीरज नायमा, हिरालाल ठन्ना, भगवान मेहता, सुनिल धाकड, भवर अलोलिया सहित बडी संख्या मे समाजजन मोजुद थे। जानकारी मिडीया प्रभारी अशोक नायमा ने दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!