Homeधार जिलाअमझेरा - धामनकुंड के डेम में ट्रैक्टर सहित गिरे युवक शव का...

अमझेरा – धामनकुंड के डेम में ट्रैक्टर सहित गिरे युवक शव का चार ट्रेक्टरो की सहायता से बाहर निकाला, दिनभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन

विक्रम राठौड़ @ अमझेरा। अमझेरा से सटे गंधवानी तहसील के ग्राम पांचपिपल्या के धामनकुंड डेम के पास खेत में कृषि कार्य करने के दौरान ट्रेक्टर सहीत युवक नराण पिता शंकर जाति भील निवासी ग्राम पांचपिपल्या डेम की गहराई में डुब गया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। घटना शनिवार दोपहर की है लेकिन युवक का शव निकालने में अमझेरा पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ी। क्योंकि डेम की गहराई अधिक होने से उसकी तलहटी में जाना जोखिम भरा काम था। रविवार को पुनः रैस्क्यू आपरेशन चलाया गया तथा दिन भर की कड़ी मेहनत के बाद शाम को सफलता मिली। जिसके तहत चार ट्रेक्टरो की मदद से रस्सो का फंदा बनाकर युवक के शव को ट्रेक्टर सहीत बाहर निकाला गया एवं मृतक के शव को पीएम के लिए अमझेरा के अस्पताल में पहुंचाया गया। युवक का शव निकालने में धार आपदा प्रबंधन की टीम सहीत क्रेन की मदद ली गई। इस पुरे मामले में अमझेरा पुलिस थाना प्रभारी कमलसिंह पंवार, एसआई राजेन्द्र सिंगोड़ सहीत पुलिस की पुरी टीम व ग्रामिणजनो का योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!